![]() |
अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये |
नमस्कार दोस्तों, आइये जानते है अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये यदि हम किसी बस या ट्रैन में सफर कर रहे हो अचानक किसी का फ़ोन आये जिसमें अपने नाम की रिंगटोन बजे, तो कितना अच्छा फील होता है तो आज के आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले है कैसे हम अपने मोबाइल में अपनी मर्जी की या अपने नाम की रिंगटोन सेट कर सकते है।
अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये
बहुत से लोग ऐसे है जो मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन लगाना चाहते है लेकिन उन्हें इंटरनेट की ज्यादा जानकारी न हो पाने के कारण वह अपनी मर्जी की रिंगटोन सेट नही कर पाते है आपको बता दे आप इंटरनेट की हेल्प से अपनी मर्जी की कोई भी रिंगटोन बना सकते है फिर चाहे वो आपके नाम की ही क्यों न हो इस काम के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप को भी जरूरत नही पड़ने वाली है आप अपने स्मार्टफोन से ही अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है।
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये
- अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में जाना होगा अच्छे रिजल्ट के लिए आप क्रोम ब्राउज़र का उपयोग कर सकते है।
- अब आपको सर्च बॉक्स में Fdmr लिखकर सर्च कर देना होगा।
- सर्च करते ही आपके सामने कुछ इन तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे screenshot में देख सकते है यहाँ आपको FDMR my name ringtone पर क्लिक कर देना है।
- अब आप इस वेबसाइट पर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक कर उस नाम को सर्च करे जिस नाम की रिंगटोन बनाना चाहते है में उदाहरण के लिए Shivam नाम लिख रहा हूँ।
- दोस्तों अपना नाम सर्च करते ही अपने नाम की सेकड़ो रिंगटोन देखने को मिल जाएंगी अब आप कोई भी अपने पसन्द की रिंगटोन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद तोड़ी देर इन्तेजार करें एक नया पेज ओपन हो जाएगा पेज में तोड़ा नीचे आने पर आपको download का विकल्प मिल जाएगा।
- यदि आप चाहे तो रिंगटोन को सुन कर भी डाऊनलोड कर सकते है इतना करते ही आपके नाम की रिंगटोन मोबाइल में डाउनलोड हो चुकी है।
दोस्तों ऊपर बताई गई प्रोसेस को पूरा कर मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है इस वेबसाइट का एक फायदा ये है कि यहाँ अपना नाम सर्च करने पर रिंगटोन के ढेर सारे विकल्प मिलते है साथ ही आप रिंगटोन को डाउनलोड करने से पहले सुन कर भी देख सकते है अगर आपको वह रिंगटोन पसन्द नही आती तो किसी और को ट्राय कर सकते है।
निष्कर्ष
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये यदि आपको सर्च करने पर अपने नाम की रिंगटोन नही मिलती है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है में आपको आपके नाम की रिंगटोन दो मिनिट में डाउनलोड कर के दे दूंगा।
Tag
apne naam ki ringtone kaise banaye | apne naam ki ringtone kaise download kare | apne naam ki ringtone kaise set kare | jio phone mein apne naam ki ringtone kaise download Kare | apne naam ki ringtone | apne naam ki ringtone banane ka tarika
Post a Comment