दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे और जानेंगे google par free website kaise banaye कुछ लोगों को ब्लॉग और वेबसाइट बनाना बहुत कठिन काम लगता है पर ये इतना भी मुश्किल नहीं है. आप बिना किसी की Help लिए और बिना पैसे खर्च किए google पर अपनी Website बना सकते है.
आज में आपको अपनी खुदकी Website या Blog बनाना सिखाऊंगा जिसके बाद आप भी 10 मिनटों के अंदर अपनी खुदकी वेबसाइट/ब्लॉग बना लोगे. बो भी जीरो पैसे खर्च किए एकदम फ्री तो, बने रहिए मेरे साथ और पूरी पोस्ट को जरूर पढ़ियेगा.
दोस्तों Google हमें फ्री Blogger Account या Website बनाने के मौका देता है जिसे आप या में बिना पैसे खर्च किए अपना Blog शुरू कर सकते है. तो चलिए जानते है गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये।
वेबसाइट क्या है?
दोस्तों फ्री वेबसाइट के लिए गूगल ने अपना Blogspot प्लेटफॉर्म बनाया है, पर इससे पहले आपको ये जानना चाहिए Website क्या है?, गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये.
• Website - दोस्तों वेबसाइट का मतलब होता है. एक कंपनी जो कि किसी एक विशेष टॉपिक पर होती है अर्थात जहाँ किसी एक विषय पर जानकारी जानकारी दी जाती हो जैसे कि Facebook और Flipkart ये एक वेबसाइट हैं. जिसमें से फेसबुक का काम लोगों को आपस मे जोड़ना है तो वही फ्लिपकार्ट का काम लोगों को शॉपिंग कराना.
• Blog - ब्लॉग एक छोटे लेबल की वेबसाइट होती है जिस पर एक से ज्यादा कहीं टॉपिक के बारे में जानकारी दी जाती है. उदाहरण के लिए मेरी वेबसाइट Antaryamitech भी एक ब्लॉग ही है.
ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए? (वेबसाइट कैसे बनाएं)
अगर आपने भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का मूड बना लिया है तो पहले आपको ये जानना जरूर है कि ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी है.
Website (blog) बनाने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ नहीं चाहिए इसके लिए अगर आपके पास एक Gmail Account, Mobile या Laptop/Computer और एक Internet कनेक्शन हो काफी है.
गूगल पर वेबसाइट बनाने के लिए इन चीजों की आवश्यकता होती है-
◆ Gmail Account
◆ Computer/Laptop/Mobile
◆ Internet Connection
अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो सबसे पहले एक जी मेल एकाउंट बना लें.
अगर आपके पास मेरी तरहा कंप्यूटर नही है तो आप अपने मोबाइल में भी वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते है. अगर चाहे तो किसी कैफ़े पर जाकर भी कंप्यूटर की मदद से ब्लॉग बनाने की प्रोसेस को पूरा कर सकते है.
गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
दोस्तों यहां बात चल रही है फ्री वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की पर वेबसाइट बनाने के लिए बहुत चीजों की जरूरत होती है. जिसके लिए आपका अच्छा खासा पैसा भी खर्च होता है और एक अच्छी Professional Website के लिए आपको Developer की जरूरत भी पड़ेगी.
क्योंकि वेबसाइट बनाने के किए HTM, Java, CSS इत्यादि आना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपको एक Domain Name के साथ एक अच्छी Web-Hosting भी लेनी होगी. लेकिन आप इतना पैसा नही खर्च सकते तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा, Blogspot पर Free Blog बनाना. अगर आपको बो भी नही आता तो टेंशन न ले. में Free Blog बनाने के प्रोसेस नीचे Step by step बता रहा हूँ.
Google par apni website kaise banaye free me
आपको विशेष दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है और न ही किसी Developer की ओर पैसे तो आपके एक रुपये भी खर्च नहीं होने वाला, तो चलिए जानते है step by step free blog/website कैसे बनाएं.
- सबसे पहले आपको google पर blogger.com वेबसाइट पर जाना है और Gmail ID से Login कर लेना है.
- Login के बाद आपको New Blog का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक Pop-up Window ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Blog का Title यानी की जिस नाम से आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है बो डाल सकते हो.
- यहां आपको अपना Blog Address डालना है. ध्यान रहे दोस्तों Blog Address ऐसा हो कि किसी से मिलता न हो, नही तो प्रोसेस आगे नही बढ़ेगी. (अगर आप गूगल पर पहले मौजूद एड्रेस डालते हो तो "sorry, this blog address not available" लिखा आ जाएगा.) जैसे कि में डाल देता हूँ smarthindi इस तरह से मेरा ब्लॉग एड्रेस हो जाएगा. Smarthindi.blogspot.com
- आपको Unique Address डालने के बाद Save बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है आप चाहे तो मेनू में जाकर दूसरा थीम भी डाल सकते है. अगर आपको देखना आपका ब्लॉग केस लग रहा है तो View blog पर क्लिक कर देख सकते है.
दोस्तो नीचे प्लस का आइकॉन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर आप अपने ब्लॉग के लिए पहला पोस्ट लिख सकते है. बैसे में अभी आपको पोस्ट लिखने की सलहा नही दूँगा क्योंकि अभी आपको इसमे बहुत कुछ करना है उसके बाद ही अपनी पहली पोस्ट लिखे.
पोस्ट से पहले अपने ब्लॉग पर about, privacy policy आदि के पेज पहले ही बना ले तो अच्छा होगा इससे आप आगे आने वाली गलतियों से बच सकते है.
Google par apni website kaise banaye free me के लिए Video देखें
Conclusion
दोस्तों उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी गूगल पर Free वेबसाइट कैसे बनाये step by step आपको पसंद आई होगी. अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन में है तो बिना किसी जिजक के पूछ सकते है, और पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताएं.
Post a Comment