Airtel ka net Kyon nahin chal raha hai | Airtel 4G internet not working

 

Airtel ka net Kyon nahin chal raha hai

अगर आप airtel sim यूज़र्स है तो जरूर आपको भी एयरटेल में इंटरनेट को लेकर कई तरीके की समस्याएं आ रही होंगी आज की डेट में किसी का airtel में internet नहीं चल रहा तो किसी के मोबाइल में video call कनेक्ट नहीं हो रही तो इसके कुछ कारण हो सकते है पहले उन्हें जानते है।

दोस्तो कई बार खराब मौसम के चलते भी सबसे ज्यादा नेटवर्क प्रॉब्लम और इंटरनेट प्रॉब्लम देखने को मिलती है फिर चाहे जिओ का सिम हो या एयरटेल का खराब मौसम सभी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क को बादित करता है।

कई बार आपके इंटरनेट की तिथि भी समाप्त हो जाने या 100% डाटा के इस्तेमाल पर भी इंटरनेट बेहद slow चलने लगता है अगर आपके मोबाइल में इस तरह की कोई समस्या नहीं है तो airtel में net न चलने के कुछ तकनीकी कारण हो सकते है आइये इनका समाधान जानते है।

Airtel ka net Kyon nahin chal raha hai

अगर आपका airtel में internet को लेकर कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो एक बार अपनी APN सेटिंग को जरूर चेक करे कई बार हम जाने अनजाने में हमारी APN सेटिंग से छेड़खानी कर देते है जिससे slow इंटरनेट चलने लगता है आप इसे default पर ही रखे तो बेहतर होगा।

इसके अलावा अगर आप सही इंटरनेट नही चल रहा या बिल्कुल ही इंटरनेट नहीं चल रहा है तो एक बार मोबाइल में Airplane Mode एक्टिवेट कर डिएक्टिवेट कर लें इसके बाद भी नहीं चलता है तो फाइनल एक बार मोबाइल में से सिम को निकाल कर पुनः लगा ले क्योंकि कई बार मोबाइल गिरने से सिम अपनी जगह से हट जाती है पुनः लगाने से आपका इंटरनेट फिर से हाई स्पीड में चलने लगेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم