google अभी के दिनों में एक नया Feature लेकर आया है जिसकी मदद से किसी भी Android Phone को बिना Open करे जान सकेंगे किसका Call आ रहा है या आपको कौन फ़ोन कर रहा है.
इस Features को इससे पहले IOS Operating System यानी Apple Iphone पर देखा गया था जिसके बाद अब कंपनी इसे Android पर भी लाने वाली है.
पहले इस App का उपयोग अपने Android Phone में करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में थर्ड पार्टी अप्प को डाउनलोड करना होता था जिसे आप Playstore से आसानी से कर सकते थे.
पर अब Google के इस New Feature की मदद से बड़ी आसानी से बिना किसी थर्ड पार्टी अप्प को इनस्टॉल किए बिना ही इस फ़ीचर का फायदा उठाया जा सकेगा बस आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल हो इतना काफी है तो चलिए जानते है Google Phone App पर Caller ID Announcement कैसे चालू करे?
Caller ID Announcement क्या होता है?
Caller ID Announcement फ़ीचर को Android, window ओर IOS सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर किसी भी थर्ड पार्टी अप्प की मदद से Activate या On किया जा सकता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर आने वाली कॉल कर बारे में बिना फ़ोन को उठाये एवं बिना फ़ोन देखे ये पता कर सकते है कि किसका कॉल या फोन आ रहा है.
दरसल Caller ID Announcement फ़ीचर आपको रिंगटोन में उस व्यक्ति का नाम या नंबर बोल देता है जिसने भी आपको फोन किया है. जिससे आप अपने फ़ोन को बिना छुहे ही जान पाते है कि किसका कॉल आ रहा है.
Caller ID Announcement कैसे On करे?
फिलहाल Caller ID Announcement सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नही है अगर आप भी Caller ID Announcement का फायदा अपने मोबाइल में उठाना चाहते है तो में आपको एक तारीका बता रहा हूँ इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आप भी इसे अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के प्लेस्टोर को ओपन कर लेना है.
स्टेप 2. अब आपको प्लेस्टोर में "Phone" ( फ़ोन ) सर्च करना है.
स्टेप 3. आपकी स्क्रीन पर phone app दिखाई दे रहा होगा जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप ऊपर स्क्रीशॉट में देख सकते है.
स्टेप 4. अब आपको नीचे आना है यहाँ आपको Join The Beta का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक कर देना है ( join करने पर आप इस अप्प के बीटा प्रोग्रामर बन गए है जिससे अब इस एप्प के Beta Version को सबसे पहले यूज़ कर पाएंगे) इस स्टेप को आप ऊपर स्क्रीशॉट में देख सकते है.
स्टेप 5. अब आपको लगभग 30 मिनट तक इंतजार करना होगा जिसके बाद आपको फिर से प्लेस्टोर ओपन कर "Phone" App को Search करना है और आपके मोबाइल में Phone App का Beta Version Update का विकल्प आ जायेगा.
नोट:- अगर 30 मिनट इंतजार करने के बाद भी आपको Beta Version Update नहीं मिलता है तो आपको एक बार अपने मोबाइल को Switch Off कर के On या मोबाइल को Restart कर लेना है जिसके बाद 100% आपको Update का विकल्प मिल जाएगा फिर आपके Phone अप्प पर भी Caller ID Announcement का विकल्प आ जायेगा.
Caller ID Announcement कैसे सेट करे
अपने मोबाइल पर Caller ID Announcement को सेट करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Phone App को ओपन करना है और Set as default पर क्लिक कर आपको यहाँ "Phone" अप्प को चुनना है.
स्टेप 2. अब आपको मोबाइल के कॉलिंग अप्प को खोल लेना है.
स्टेप 3. यहाँ आपको ऊपर राइट कार्नर पर थ्री डॉट दिखाई दे रहे होंगे जिस पर क्लिक कर Setting के विकल्प को चुने.
स्टेप 4. Setting पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प आएंगे पर आपको Caller ID Announcement पर क्लिक करना है.
स्टेप 5. Caller ID Announcement क्लिक करते ही आपके सामने तीन और विकल्प Always, Only when using a headset ओर Never आ जाएंगे, इन तीनो के मतलब आपको विस्तार से समझा देता हूँ.
Always : अगर आप Always ऑप्शन को टिक करते है तो जब भी आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आएगा तो उस व्यक्ति का नाम या नंबर ( अगर नाम से सेव नही है ) रिंगटोन के रूप में Announcement होगा.
Only when using a headset : यानी कि अगर जब भी आपके मोबाइल से इयरफोन या हैडफ़ोन कनेक्ट होगा तभी आपके मोबाइल पर कॉल करने वाले का नाम या नम्बर Announcement होगा.
Never : इस विकल्प पर टिक करने से कभी भी किसी भी स्तिथि में कॉल करने वाले का नम्बर या नाम Announcement नही होगा.
Conclusion
दोस्तो आज की Google Phone App पर Caller ID Announcement कैसे चालू करे? आपको केसी लगी मुझे जरूर बताएं अगर ऊपर वाली ट्रिक किसी कारण आपके मोबाइल में वर्क नही करती है तो मुझे कमेंट कर बेजिजक पूछ सकते है.
Post a Comment