गांव में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके | easiest way to earn money in village in hindi

 

गांव में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके | easiest way to earn money in village in hindi
गांव में पैसे कमाने के तरीके

आइये जानते है Gaon mein paise kamane ke tarike या गांव में चलने वाला बिसनेस आज की डेट में हर कोई पैसे कमाना चाहता है लोग शहर में तो आसानी से पैसे कमा लेते है क्योंकि यहाँ कमाने के हजारों साधन होते है अगर गांव की बात आती है तो यहाँ पैसे कमाना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि यहाँ सीमित साधन उपलब्ध होते है लेकिन आज आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जान जाएंगे होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

अगर आप भी गांव में रहते है और पैसे कमाना चाहते तो आज हम आपको इन टॉपिक gaon me paise kamane ke tarike, Gaon mein paise kaise kamaye, Gaon mein chalne wala business, गांव पैसे कमाने का आसान तरीका, गांव में पैसे कमाने के तरीके पर पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आप गांव में रहकर पैसे कमा पाएंगे।

    गांव में पैसे कमाने के तरीके 

    आज में आपको मोबाइल से गांव में पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप बड़ी आसानी से 20 से 30 हजार रुपये घर बैठे कम सकते है अगर आप अच्छे से मेहनत करते है तो लाखों भी कमाए जा सकते है सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है आइये जानते है।

    गांव में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

    #1 Youtube 

    दोस्तो youtube से पैसे कमाने का तरीका सबके लिए है फिर चाहे आप गांव से हो या शहर से आप youtube से लाखों करोड़ों में कमाई कर सकते है इसके लिए बस आपको एक youtube channel बनाना है और उस पर वीडियो डालना है याद रहे वीडियो खुदकी हो यानी कि कही से डाउनलोड कर नही डालना है खुद वीडियो बनाए और यूटुब पर अपलोड करना है।

    Youtube पर चैनल कैसे बनाये जाने step by step

    #2 Blogging 

    दोस्तों अगर अच्छी कमाई करनी है तो youtube के बाद ब्लॉगिंग का ही नंबर आता है यहाँ भी आप मन मर्जी की कमाई कर सकते है इसके लिए आप blogger.com पर जाकर free ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है एवं blog या website बनाना भी youtube की तरह आसान है तो जानते है गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है।

    Blog या Website कैसे बनाये 

    #3 Affiliate Marketing 

    एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में online business idea में से एक है जिससे आप गांव में घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके में आपको ज्यादा कुछ नही करना आपको ऑनलाइन सामान बेचना होता है जिसके बदलमे में कंपनी आपको कमीशन देती है इसके लिए आप meesho app की मदद ले सकते चाहे तो आप flipkart और amazon से भी Affiliate Marketing कर सकते है।

    Meesho App से पैसे कैसे कमाये

    #4 Network Marketing

    Network Marketing भी अच्छा विकल्प है और ये बड़ी तेजी से भारत मे फैल रहा है क्योंकि Network Marketing से कम समय मे अधिक कमाई की जा सकती है इसके लिए डारेक्ट सैलिंग कंपनी होती है आप इन कंपनियों में जॉइन कर के नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते है।

    भारत में आप Vestige, Forever और Amay जैसी कंपनियों की मदद से पैसे कमा सकते है जिनमे से Vestige भारत की सबसे पॉपुलर कंपनी है यहाँ क्लिक कर भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है? जान सकते है।

    Flipkart से पैसे कमाने के तरीके 

    #5 Digital Marketing 

    अगर online paise kamane की बात आ रही है तो डिजिटल मार्केटिंग सबसे पहले आती है क्योंकि आज के समय मे सारी दुनिया डिजिटल होती जा रही है आज हर काम online होने लगा है मोबाइल रिचार्ज हो या फिर बिजली का बिल भरना सब ऑनलाइन हो चुका है।

    इसी तरह आप अपने business को ऑनलाइन लेजाकर लाखों कमा सकते है इसके लिए आप अपनी फ्री वेबसाइट भी बना सकते है या फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपने business को लेजाकर पैसे कमा सकते है।

    #6 Offline Business 

    अगर गांव की बात आती है तो ऑफलाइन business की बात सबसे पहले आती है क्योंकि गांव में आज भी इंटरनेट की समस्या है हालांकि ये समस्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है अगर आप Gaon mein paise kamane ke tarike खोज रहे है तो आप इसके लिए दूध डेहरी खोल सकते है।

    गांव में दूध, दही और घी की कोई कमी नही होती है और शहरी इलाकों में इन चीजों की बहुत डिमांड है अगर आप डेहरी नही खोलना चाहते है तो घर से ही दूध, दही और घी की सफ्लाई शहर के लिए कर सकते है।

    #7 गांव में चलने वाला बिजनेस 

    ऊपर बताए गए तरीके ऐसे है जिन्हें गांव के लोग करने में कतराते है क्योंकि गांव में लोग इतने ज्यादा पढ़े लिखे नही होते है इसलिए वह ऑनलाइन Business करना तो दूर सोचते भी नही है इसलिए गांव के लोग चाहते है गांव में Business ऐसा हो कि इसे गांव में मौजूद संसाधनों से ही किया जा सके तो आइए जानते है।

    पहला तो आप दूध डेहरी का काम शुरू कर सकते है अगर ये नही करना चाहते तो मुर्गी पालन भी गांव में आसानी से किया जा सकता है।

    बकरी पालन भी गांव के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय है आप चाहे तो बकरी का दूध भी बेच सकते है जो कि काफी कीमती होता है इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है अगर आपके पास बहुत ज्यादा बकरी है तो आप वाहन की मदद से बकरी का दूध शहरों सफ्लाई भी कर सकते है इससे आपकी कमाई डबल ट्रिपल हो जाएगी।

    #8 ठेकेदारी का बिजनेस

    दोस्तों ये पैसे कमाने के तोड़ा अलग तरीका है अगर आप अपने आस-पास के इलाकों की पूरी इन्फॉर्मेशन रखते है कई न कई किसी तरह का कार्य चलता रहता है जिसे करने के लिए कुछ मजदूरों की जरूरत पड़ती है।

    लेकिन इससे पहले आपको उस काम की जानकारी लेनी होगी क्या काम है ओर कितने लोगों की जरूरत लगेगी इसके बाद आप उस काम के मालिक के पास जा कर उससे परमिशन लेनी होगी कि मेरे पास एक अच्छी टीम है में आपके इस काम कम समय मे अच्छे से पूरा कर सकता हूँ।

    तो आप इस तरह ठेकेदार बनकर ठेकेदारी के बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है घर आपका काम अच्छा रहता है तो एक समय बाद आपको घर बैठे ठेकेदारी के ऑफर्स आने लगेंगे।

    #9 हल्दी पाउडर का बिजनेस

    खाना बनाने के दौरान हल्दी पाउडर का इस्तेमाल लगभग सारी दुनिया में होता है दुनिया में हो न हो लेकिन भारत में तो हर घर में हल्दी या हल्दी पाउडर इस्तेमाल होता है इससे खाना स्वादिष्ट यो बनता ही साथ ही हल्दी हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक तत्व है ये हमे कई बीमारियों से बचाता है लेकिन हम बात करने वाले हल्दी के बिजनेस से पैसे कमाने के तरीक़े के बारे में।

    हल्दी पाउडर बिजनेस में हल्दी का पाउडर बनाने के लिए आप बाजार से कच्ची हल्दी खरीद सकते है या आप साथ में हल्दी की खेती कर के डबल मुनाफा कमा सकते है।

    अगर आप हल्दी का इंतजाम कर लेते है तो आपका अगला काम होगा इसका पावडर बनाना याद रहे हल्दी को पीसने से पहले इसे अच्छे से सुखा लें फिर आप आटा चक्की खरीद कर हल्दी का पावडर बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है हल्दी पावडर का बिजनेस गांव में पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।

    #10 लाल मिर्च पाउडर का बिजनेस

    दोस्तों जैसे हल्दी पाउडर बनाने के बिजनेस की जानकारी ऊपर दी ठीक बैसे ही लाल मिर्च पाउडर का बिजनेस भी किया जा सकता है बस आपको इसके लिए अच्छी गुणवत्ता की लाल मिर्ची की जरूरत होगी।

    आज की डेट में मर्केट में कई मिर्ची पाउडर के बॉन्ड मौजूद है लेकिन लगभग सभी मिलाबट उक्त माल बेचते है लेकिन आप इस बिजनेस को पूरी ईमानदारी से करते है और लोगो को गुणवत्ता वाला माल बेचकर अच्छा कनेक्शन बना लेते है तो वह समय दूर नहीं जब आप लाखो-करोड़ो रुपये कमाने लगेंगे।

    FAQ Check List

    प्रश्न - जल्दी पैसे कमाने के तरीके?

    अगर आप जल्दी पैसे कमाना चाहते है तो दूध डेहरी या दूध की सफ्लाई भी कर सकते है इससे पहले दिन से ही पैसे कमाए जा सकते है।

    प्रश्न - गांव में पैसे कैसे कमाएं?

    गांव में रहते है तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से पैसे कमाये जा सकते है।

    प्रश्न - गांव में उद्योग

    अगर आपके पास ज्यादा पैसा है और आप कुछ बड़ा करना चाहते है तो गांव में उद्योग से पैसे भी कमा सकते है क्योंकि यहां जगह की कोई कमी नही होती आप चाहे तो डेहरी फार्म या बकरी फार्म जैसे उद्योग की मदद से पैसे कमा सकते है।

    अगर आप गांव से है और गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में खोज रहे है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से जान गए होंगे गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में पैसे कैसे कमाए, गांव में पैसे कमाने के आसान तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस इत्यादि की जानकारी दो गई है आप इनमें से कौन सा बिजनेस करना चाहते है कमेंट में जरूर बताएं।

    2 Comments

    1. बेनामी24 September 2021 at 23:27

      Kya apne adsense ke liye apply kiya hai avi

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Previous Post Next Post