जानते है गोखरू आभूषण कहां पहना जाता है गोखरू आभूषण हिंदुस्तान में राजस्थान पहनावे का हिस्सा है इस आभूषण को विशेष कर राजस्थान की महिलाएं पहनती है।
टोटी आभूषण क्या है और कहाँ पहना जाता है?
गोखरू आभूषण कहां पहना जाता है
गोखरू आभूषण को हाथों में पहना जाता है यह हाथ में पहने जाने वाला विचित्र कड़ा होता है इन सब के अलावा राजस्थान की महिलाऐं हाथ में चूड़ियाँ, छल्ला, हथफूल आदि आभूषण भी पहनती है आपको बता दें राजस्थान की स्त्रियों का वेशभूषा बहुत ही रंगीन, कलात्मक आकर्षित होता है।
गोखरू आभूषण, गोखरू, गोखरू आभूषण कहां पहना जाता है
0 Comments