दोस्तों आज हम बात करेंगे google mera naam kya hai bataiye अगर आप भी Google से पूछते रहते है कि गूगल मेरा नाम क्या है बताओ या गूगल मेरा नाम बताइए लेकिन आपके लाख बार ट्राय करने पर भी गूगल ने आपका नाम नहीं बताया होगा अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तो हम गारंटी के साथ कह सकते है गूगल आगे से आपका नाम जरूर बताने लगेगा।
गूगल मेरा नाम क्या है बताइए
आप गूगल की मदद से कोई भी कम बोलकर कर सकते है यानी कि किसी भी जानकारी को गूगल पर हम गूगल असिस्टेंट नाम के ऐप की मदद से खोज सकते है आपने टीवी पर भी एड्स में देखा होगा जिसमें व्यक्ति गूगल पर ही बोलकर सब काम करता है और वह ये भी कहता है कहने से सब होगा।
इसके अलावा आपने कई लोगो को google और एलेक्सा पर अपना नाम पूछते भी देखा होगा जिसमें जबाब में गूगल या एलेक्सा उसका नाम बोलकर बताते भी है लेकिन आपको बता दे ऐसा अक्सर आम लोगो के साथ नहीं होता गूगल या एलेक्सा फेहमस लोगो या जिनका नाम गूगल पर है उन्ही के नाम बताते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल वही जानकारी देता है जो उसके सर्वर पर मौजूद है यानी जिन्हें लोग इंडेक्स कराते है अगर किसी भी जानकारी को गूगल एक बार इंडेक्स कर लेता है तो फिर कोई भी उसके बारे में गूगल पर सर्च करता है या बोलता है तो गूगल उसे दिखाने लगता है इसी तरह आप भी अपना नाम गूगल में इंडेक्स कर गूगल से पूछ सकते है google bataiye mera naam kya hai.
Google मेरा नाम क्या है बताओ
गूगल से अपना नाम जानने के लिए पहले आपको प्लेस्टोर से Google Assistant ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको कुछ सिंपल से सेटिंग को करना होगा फिर आप गूगल मेरा नाम क्या है गूगल मेरा नाम बताओ इस तरह के प्रश्न पूछ सकते है इस तरह आप गूगल से कभी भी अपना नाम पूछ पाएंगे और वह आपका नाम भी बताएगा।
- सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद ऐप को ओपन करें एवं जो भी परमिशन मांगी जा रही है सभी को Allow कर दे तभी ये ऐप आपका सही से नाम बता पाएगा।
- अब आपको अपना नाम पूछना है उदारण के लिए गूगल मेरा नाम बताई जिससे ये आपके एकाउंट पर मौजूद नाम को बताएगा।
- अगर आप इस नाम को बदलना चाहते है तो फिर आप गूगल से गूगल मेरा नाम बदलो बोलकर बदलवा सकते है।
- इसके बाद गूगल आपसे पूछेगा की में आपको किस नाम से बुलाऊँ तो आपको अपना नया नाम गूगल को बताना है जिससे गूगल आपका नाम अपने सर्वर में सेव कर लेगा अब आगे से आप कभी भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो वह फट से बता देगा।
तो दोस्तों गूगल असिस्टेंट बहुत ही काम का ऐप है आप इसकी मदद से बिना टाइप किए बिना ही गूगल से कुछ भी पूछ सकते है इसके अलावा आप इसकी मदद से अपने मोबाइल को भी चला सकते है।
अगर आपको किसी को कॉल करना है या मैसेज करना है तो आप गूगल असिस्टेंट पर बोलकर ये सभी काम बड़ी आसानी से कर सकते है।
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप गाने, शायरी और चुटकुले इत्यादि भी सुन सकते है और मोबाइल को छुए बिना अपना मनोरंजन कर सकते है।
निष्कर्ष
अब तो आपको अपने सवाल गूगल मेरा नाम क्या है बताइए का जबाब मिल गया होगा अब से आप भी गूगल से अपने नाम पूछ कर लोगो को बता सकते है देखो गूगल को मेरा नाम पता है।
Post a Comment