आइये जानते है jio phone mein youtube se paise kaise kamae जिओ फोन भारत का जाना माना कीपैड फ़ोन है जिसे भारत के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया जो यूज़र्स को बेहद कम कीमत में कमाल के स्मार्ट फ़ीचर्स देता है कुछ लोग ऐसे भी है जो जिओ फोन में कुछ तरीको से अच्छा खासा पैसा कमा लेते है ऐसे में कुछ लोग गूगल पर अक्सर सर्च करते है Jio phone mein youtube se paise kaise kamae.
जैसा कि हम ने ऊपर बताया ज्यादातर जिओ फ़ोन यूजर के मन में एक सवाल रहता है की जैसे स्मार्टफोन में youtube से पैसे कमाए जाते है तो क्या Jio phone में भी youtube से पैसे कमा सकते है आज में आपको यही जानकारी देने वाला हूँ जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये 2021, youtube से jio phone में पैसे कैसे कमाए, जिओ फोन में यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके में कितनी सच्चाई है।
जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
आपकी जानकारी के लिए बता दें jio phone भारत का पहला ऐसा कीपैड फ़ोन है जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें स्मार्टफोन की तरह ही ढेर सारे फ़ीचर्स बेहद कम कीमत में देखने को मिल जाते है।
हालांकि jio phone स्मार्टफोन की तरह ही लेकिन इसमें एंड्राइड फ़ोन के एप्पलीकेशन सपोर्ट नहीं करते जिस तरह एंड्राइड फ़ोन Android Operating System पर काम करता है ऐसा ही jio phone का अपना खुदका Operating System है जिसका नाम है KaiOS तो दोस्तों आप समझ गए होंगे जिओ फ़ोन किस तरह काम करता है अब जानते है Jio phone में Youtube से पैसे कैसे कमाए।
अगर आप जिओ फ़ोन में Youtube चला कर पैसे कमाने की सोच रहे है तो ये संभव नहीं है क्योंकि इसके दो बड़े कारण है पहला तो jio phone बहुत छोटी डिस्प्ले के साथ आता है और दूसरा इसकी टच डिस्प्ले नहीं है तो आप खुद ही समझ सकते है इतनी छोटी स्क्रीन का होना और ऊपर से टच का सपोर्ट न होना।
ऐसे में जिओ फ़ोन से वीडियो बनाना फिर उसे एडिट करना और अपलोड करना कितना कठिन काम है इस तरह की कोशिश से आपका समय और पैसा दोनों खर्च होने वाला है और रिजल्ट जीरो मिलने वाला है इसलिए youtube पर मौजूद jio phone में यूट्यूब से पैसे कमाने वाली भ्रमित वीडियो से बचे और समझदार बने।
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे Jio phone mein youtube se paise kaise kamae, जिओ फ़ोन में youtube से पैसे कमाये, जिओ फ़ोन में यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके ये सब सम्भव नहीं है अगर आपके पास youtube से जिओ फ़ोन में पैसे कमाने का कोई तरीका पता है तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।
Post a Comment