जानते है news website kaise banaye वर्तमान समय मे इंटरनेट के बढ़ते उपयोग ने दुनिया को काफी एडवांस बना दिया है इसकी मदद से लोग किताब या अखबार पढ़ने की जगह इंटरनेट पर ऑनलाइन बुक या न्यूज़ पढ़ना पसन्द करते है इसके दो फायदे एक आप न्यूज़ को समय से पहले पढ़ सकते है इतना ही नहीं इन सबके अलावा आप एक वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते है जी हां बिल्कुल वेबसाइट के जरिए अच्छा-खासा पैसा earn किया जा सकता है अगर आप भी जनना चाहते है news portal kaise banaen तो इसकी जानकारी आगे दी गई है।
आज का आर्टिकल ऐसे लोगो के लिए है जो गूगल पर फ्री वेबसाइट बनाना चाहते है आज हम आपको बताएंगे न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये, मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाएं, website kaise banaye hindi me free, न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाएं कुछ इस तरह के टॉपिक पर पूरी जानकारी देने वाले है लेकिन इसके लिए आपको इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान से आखरी तक पढ़ना होगा चलिए जानते है mobile se news website kaise banaye.
न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये
अगर आप वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए पूरी प्लानिंग से काम करना होगा अगर वेबसाइट बनाने के खर्चे की बात की जाए तो आप free में भी website बना सकते है और पैसे से भी website बना सकते है ऐसे ही website बनाने के कुछ तरीके step by step आगे बताये गए है।
न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दूं न्यूज़ वेबसाइट बनाना और वेबसाइट बनना दोनो एक ही बात है एक website शुरू करने से पहले आपको नीचे दी गई चीगों कि जरूरत पड़ेगी।
- सबसे पहले आपको website का एक अच्छा सा नाम सोचना होगा जो एकदम यूनिक हो।
- अब आपको उस नाम का डोमेन नेम खरीदना होगा।
- आपको अपने website niche के अनुसार केटेगरी लिस्ट तैयार करना होगा।
- आपको अच्छा सा logo और favicon बनाना होगा।
- इसके अलावा आपको एक theme की जरूरत पड़ने वाली है।
डोमेन नेम खरीदें
बैसे आप फ्री वेबसाइट भी बना सकते है लेकिन में आपको तोड़ा पैसे खर्च करने की सलहा दूँगा आप 100 या 150 रुपये के अंदर आसानी से डोमेन नेम खरीद सकते है डोमेन नेम ख़रीदने के लिए दो वेबसाइट सबसे ज्यादा पॉपुलर है Godaddy और hostgater साथ ही आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपका डोमेन नेम ऐसा हो जो गूगल पर सर्च किए जाने वाले कीवर्ड में आता हो इससे आपको rank करना तोड़ा आसान होगा।
होस्टिंग कैसे खरीदें
डोमेन नेम लेने के बाद अगला काम होता है होस्टिंग सर्वर लेना होस्टिंग का सरल भाषा में मतलब होता है हमारी सामग्री के लिए इंटरनेट पर किराये से जगह लेना जहाँ आपकी website का डाटा सेव रहता है क्योंकि इसके माध्यम से ही यूज़र्स हमारे आर्टिकल को पढ़ पाते है अगर गूगल की बात की जाए तो google पर होस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि वहाँ आपका डाटा google के सर्वर पर सेव रहता है नीचे कुछ होस्ट सर्विस वेबसाइट के नाम दिए गए है।
- Go daddy hosting
- Bluehost
- Hostinger
- Hostgater cloud
- Dreamhost
- Site ground
- Bigrock
- Greengeeks
डोमेन को होस्टिंग से ऐसे जोड़ें
अगर आप एक बार डोमेन और होस्टिंग खरीद लेते है तो अगला काम होता है इन्हें जोड़ना जिससे आपकी वेबसाइट एक्टिव हो सके।
- होस्टिंग खरीदने के बाद अपना C-Panel ओपन करें।
- अब आपने जहाँ से डोमेन नेम खरीदा था उस वेबसाइट के डैशबोर्ड को नए टैब में ओपन कर लें।
- डोमेन के डैशबोर्ड में जाने के बाद आपको यहां DNS के ऑप्शन में जाना है।
- आप DNS पे क्लिक करते है तो एक new पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको NAMESERVER के आगे chenge का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें।
- इसमें आपको ENTER MY OWN NAMESERVER के विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपको ईमेल में जाना है जिसमे एक ईमेल प्राप्त हुआ होगा जहां से आपने होस्टिंग खरीदी दी उसका एक ईमेल मिलेगा जिसमें C-Panel और नेम सर्वर दिया गया होगा।
- अब आप अपने नेम सर्वर को कॉपी करें और MY OWN NAMESERVER में पेस्ट कर दें यहाँ आपको दो नेमसर्वर दिए होंगे दोनो को ऐड करें।
- अब आपको एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें कुछ समय इंतजार करने को कहा जाएगा करीब 24 घंटे के अंदर आपके दोनों नेमसर्वर ऐड हो जाएंगे।
- अब आपने जहाँ से होस्टिंग ली थी उस वेबसाइट पर जाकर डोमेन को ऐड करना होगा इसके लिए आप Addon Domains पर क्लिक कर दें।
- अब आपको एक नया फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको खरीदे हुए डोमेन नेम को एंटर करना है इस प्रोसेस के बाद आपका डोमन ऐड हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप न्यूज़ ही नहीं किसी भी तरह को वेबसाइट बना सकते है लेकिन वेबसाइट बनाने के बाद आपको इस पर रेगुलर काम करना होगा कंटेंट लिखना होगा साथ ही आपको SEO को भी समझना होगा इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से SEO की प्रोसेस को अच्छे से जान सकते है।
उमीद करता हूँ आपको न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये का तरीका जरूर पसन्द आया होगा हमने इस आर्टिकल में मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाएं, website कैसे बनाये हिंदी में फ्री, news portal कैसे बनाएं की पूरी जानकारी दी है आप किस तरह की news website बनाना चाहते है हमे कमेंट में जरूर बताएं।
Post a Comment