जियो फोन में ओटीपी नंबर कैसे देखें | jio phone mein otp number kaise check karen

जियो फोन में ओटीपी नंबर कैसे देखें | how to check otp number in jio phone in hindi

नमस्कार मित्रों आज हम आपको बताएंगे जियो फोन में ओटीपी नंबर कैसे देखें अगर आपके पास जिओ का फ़ोन है अगर आप jio phone की मदद से किसी ऐप या वेबसाइट पर एकाउंट बना रहे है तो आजकल इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए otp की जरूरत पड़ती है तभी आप अगली स्टेप के लिए आगे बढ़ सकते है तो जानते है Jio OTP verification नंबर कैसे देखें

OTP क्या होता है

जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप में account क्रिएट करते है जैसे उदारण के लिए flipkart को ले लेते है तो इसके लिए आपको app व वेबसाइट पर मोबाइल नंबर या email id डालना होता है जिसके बाद आपके द्वारा डाले गए नंबर या ईमेल आईडी पर एक code आता है उसे ही OTP यानी One Time Password कहा जाता है इसे कोड को डालते ही आपका एकाउंट बन जाता है।

आपको पता होना चहिए OTP का पूरा नाम ही One Time Password होता है जो कि एक प्रकार का पासवर्ड होता है जिसे एक समय मे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है साथ इस पासवर्ड की expire date भी कुछ ही सेकण्ड्स की होती है अगर दिए गए समय पर इसे ना डाला जाए तो ये otp code वर्क नही करता है।

जियो फोन में ओटीपी नंबर कैसे देखें

अगर आप jio phone का इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन एकाउंट बनाने के लिए करते है तो आपको पता होगा आजकल सभी प्लेटफॉर्म पर एकाउंट की प्रोसेस को पूरा करने के लिए OTP की प्रोसेस से गुजरना पड़ता है चूंकि ये प्रोसेस आपकी सेफ्टी के लिए होती है।

जब भी आप कही OTP डालते है तो ये OTP मौजूदा मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के रियल उपभोक्ता की जांच करता है अगर आपके जिओ फ़ोन में रजिस्ट्रेशन की प्रिक्रिया के दौरान कोई otp आया है और आपको नहीं पता कि jio phone में otp नंबर कैसे देखते है तो आपको बता दें जिओ फ़ोन में भी आप और मोबाइल फ़ोन की तरह ही अपने SMS बॉक्स यानी मैसेज बॉक्स में जाकर अपना otp पासवर्ड पता कर सकते है।

उमीद करते है अब आपको पता लग गया होगा जियो फोन में ओटीपी नंबर कैसे देखें ऐसे ही मजेदार मोबाइल टिप्स और ट्रिक्स के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post