meesho par order cancel kaise kare | How to cancel order on Meesho in hindi

 

meesho par order cancel kaise kare


जानते है meesho par order cancel kaise kare मीशो एप कितना पॉपुलर है ये बात बताने की जरूरत नहीं है और इसकी पॉपुलरटी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे लोग इससे खूब ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है लेकिन हम आज आपको मीशो एप से ऑनलाइन शॉपिंग करने की प्रोसेस नहीं बल्कि meesho app par order cancel kaise kare करें कि जानकारी देने वाले है।

अगर आपने गलती से मीशो एप पर कोई गलत आर्डर बुक कर दिया है तो आज हम आपको इसे कैंसिल करने का तरीका बताने वाले है कई बार हम जल्दबाजी में कुछ ऑर्डर ऐसे बुक कर देते जो हमें अन्य वेबसाइट पर बेहद सस्ते दामों में खरीदने को मिल जाते है कारण चाहे जो भी हो अगर आप meesho app पर अपना order cancel करना चाहते है तो आप सबसे अच्छी वेबसाइट पर आए है।

साथ ही अगर आप मीशो पर ऑर्डर करने का तरीका या मीशो पर ऑनलाइन साड़ी या मीशो पर ऑनलाइन ज्वेलरी ऑर्डर करना चाहते है तो इसका पूरा तरीका हमने पिछले आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से मीशो पर ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका जान सकते है।

मीशो एप पर ऑर्डर कैसे करें?

Meesho par order cancel kaise kare

अब आते है अपने मेन मुद्दे पर मीशो एप से आर्डर कैसे कैंसिल करते है ये जानने के लिए आपको आगे बताई गई स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले तो आपको playstore से meesho app डाउनलोड करना होगा उमीद है आपने पहले से डाउनलोड कर रखा होगा।
  • अगर आपने अभी तक इस ऐप पर लॉगिन नहीं किया तो पहले आप meesho app को ओपन कर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें।
  • जैसे ही आप app को ओपन करते है तो आपको सबसे नीचे मध्य में एक Order का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें।
How to cancel order in meesho in kannada

  • अगर आपने एक से ज्यादा आर्डर किए है तो आपके सामने सभी आर्डर की लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आप जिस भी ऑर्डर को Cancel करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • ऑर्डर को सेलेक्ट करने पर आपके सामने उस ऑर्डर की सभी डिटेल्स आ जाती है बस आपको तोड़ा नीचे आना है ओर Cancel Order पर क्लिक कर देना है।
Where is the cancel option in Meesho

  • इसके बाद Select reason for cancellation क्लिक कर अपना ऑर्डर cancel का कोई एक कारण सेलेक्ट करें और  Cancel Product  पर क्लिक करे दें
Meesho par order cancel kaise kare in hindi

बस इतना सब करने के बाद आपके ऑर्डर को कैंसिल करने की request भेज दी गई है कुछ ही घंटों में आपका मीशो पर ऑर्डर कैंसिल हो जाएगा।

उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे meesho par order cancel kaise kare अगर आप मीशो से जुड़ी ओर अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक की मदद से जान सकते है।

मीशो एप से पैसे कैसे कमाएं?

Post a Comment

Previous Post Next Post