आइये जानते है net na chale to kya karen कई बार ऐसा होता है जब हम अपने मोबाइल में इंटरनेट पर कोई जरूरी जानकारी खोजने जाते है तो ऐसा में पता चलता है हमारा इंटरनेट सही से काम ही नहीं कर रहा है जिससे हम बार-बार ब्राउज़र को बंद-चालू करते है या मोबाइल का डाटा ऑन-ऑफ करते रहते है लेकिन इससे किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता तो हम आखिर में अपने फ़ोन या टेलीकॉम कंपनी को कोसने लगते है अगर आपके साथ भी नेट न चलने की समस्या कभी-कभी होती है तो इसका तकनीकि कारण हो सकता है लेकिन अगर बार-बार होती है तो इसे सही करने के लिए कुछ करने की जरूरत है नहीं तो हमेशा स्लो इंटरनेट के साथ ही जीना होगा अगर आप भी ऐसा नहीं चाहते तो आइए जानते है mobile mein net nahi chal raha hai तो क्या किया जाए।
आर्टिकल को शुरू करने से पहले बता दें आज का आर्टिकल उन लोगो के लिए है जो मोबाइल में इंटरनेट न चलने की समस्या से परेशान है फिर चाहे आपका सिम Jio का हो या Airtel का agar net na chale to kya kare.
Net na chale to kya karen
जैसा कि हमने ऊपर बताया आजकल नेट की समस्या सभी टेलीकॉम कंपनियों में देखने को मिल रही है अगर आप इमरजेंसी में फस जाते है और आपकी मदद सिर्फ इंटरनेट ही कर सकता है यदि ऐसे में नेट न चले तो बड़ी समस्या पैदा हो जाती अगर आप भी Vi, Airtel या Jio में नेट न चलने या स्लो इंटरनेट से परेशान है तो आगे कुछ ऐसी ही समाधान यानी ट्रिक्स बताई गई है अगर आप इन्हें फ़ॉलो करते है तो हम गारंटी के साथ के सकते है जिस भी कंपनी का सिम हो आपका नेट पहले जैसा Fast चलने लगेगा।
Mobile mein net nahi chal raha hai
Trick-1
अगर बार-बार कोसिस करने के बाबजूद भी आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप सबसे पहले मोबाइल सेटिंग में, वायरलेस सेटिंग एंड नेटवर्क सेटिंग में जाए और अपना मोबाइल डाटा चेक करें अगर ये ON नहीं है तो इसे ON कर लें अगर पहले से ON है तो इसे एक बार OFF कर के पुनः ON करें इससे आपका नेट चलने लगेगा अगर ये तरीका काम नहीं करता तो नीचे बताए गए अगले तरीक़े को ट्राय करें।
Trick-2
कुछ लोग ऐसे होते है अगर उनका फ़ोन 4G है तो वह नेटवर्क को 4G पर छोड़ देते है अगर 3G है तो 3G सेलेक्ट कर छोड़ देते है क्योंकि उन्हें लगता है उनका नेट हमेशा फ़ास्ट चेलेगा लेकिन ऐसे में अगर आपके एरिया में 3G या 4G नेटवर्क को लेकर समस्या आ रही है तो आपका इंटरनेट बिल्कुल भी नहीं चलने वाला, इसलिए अपने फोन को हमेशा ऑटो मोड पर रखें इससे आपका मोबाइल 2G, 3G, 4G या 5G सभी नेटवर्क पर काम करेगा।
इसके लिए आप मोबाइल कि सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग में जाए यहाँ आपको Carrier ऑप्शन में जाना है और बस इसे Auto पर सैलक्ट कर दे इतना करने से आपका नेट चल पड़ेगा अगर आपकी ये सेटिंग भी सही है तो नेट न चलने की समस्या के लिए अगले तरीकों को फॉलो करें।
Trick-3
आपने डाटा भी चेक कर लिया Off तो नहीं है इसके बाद भी आपको स्लो नेट की समस्या को झेलना पड़ रहा है तो अपनी data roaming को भी on कर दें सायद आपको यकीन न हो लेकिन डाटा रोमिंग स्लो इंटरनेट की बड़ी बजह हो सकती है आप इस सेटिंग को ऑन करके के देखे आपका नेट पहले से फ़ास्ट हो जाएगा अगर आप BGMI जैसे ऑनलाइन गेम खेलते है तो ping की समस्या से निजात पाने के लिए data roaming आपकी बहुत हेल्प करेगा।
Trick-4
नेट न चलने की एक समस्या Access Point यानी APN सेटिंग से छेड़छाड़ करना भी हो सकता है कई लोगों को इस सेटिंग की समझ नहीं होती लेकिन फिर भी वह स्लो नेट या नेट न चलने पर इस सेटिंग से छेड़खानी कर बैठते है अगर आप गलती से इस नेटवर्क में अपना एरिया कोड को चेंज कर देते है तो मोबाइल में इंटरनेट चलना बिल्कुल ही बंद हो जाता है इसलिए अपने मोबाइल की Access Point Name (APN) सेटिंग को हमेशा default पर ही सेट रहने दें।
Trick-5
अगर आपने ऊपर बताए गए तरीकों से सभी सेटिंग सही सेट कर ली है लेकिन फिर भी आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो एक बार मोबाइल को restart जरूर करें ऐसा कई बार देखा गया है कि मोबाइल को Airplane mode या Restart करने पर इंटरनेट फिर से चलने लगता है बैसे ज्यादातर केस में Airplane mode चालू कर के बंद करने पर ही इंटरनेट चलने लगता है।
Trick-6
इसके आलवा आप एक बार मोबाइल के फेक्ट्री डाटा को भी रिसेट कर लें इससे आपका फोन अंदर इस बिल्कुल नया हो जाएगा फिर आपका इंटरनेट धड़ल्ले से चलने लगेगा।
अगर आपकी सिम ज्यादा पुरानी है तो उसे रिन्यू कर लें क्योंकि ज्यादा पुरानी सिम पुरानी टेक्निक पर आधारित होती है जबकि नई सिम नई टेक्निक ओर आधारित होती है जिससे वह बेहतरीन तरीके से काम करती है इसलिए मोबाइल स्टोर पर जाकर एक नया सिम कार्ड लेलें।
तो दोस्तों इस तरह mobile mein net nahi chal raha hai तो आप ऊपर बताये गए तरीकों की मदद से नेट न चलने या स्लो इंटरनेट किस समस्या से निजात पा सकते है।
Post a Comment