जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें | video download in jio phone in hindi

जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें | video download in jio phone in hindi

जानते है jio phone mein video download कैसे करें अगर आप jio phone इस्तेमाल करते है और जिओ फोन में गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करें का तरीका खोज रहे है तो आज हम ऐसे ही तरिके पर बात करने वाले जिससे आप आसानी से jio phone mein video song download कर पाएंगे।

अगर आप jio phone यूजर है और जिओ फोन में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आज हम आपको जियो फोन में वीडियो डाउनलोड, जियो फोन में गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जियो मोबाइल में वीडियो कैसे डाउनलोड करें की पूरी जानकारी देने वाले है बस आपको इस तरीके को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

    जियो फोन में वीडियो डाउनलोड 

    Jio phone को आम जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया है jio phone स्मार्टफोन की तरह ही स्मार्ट कीपैड फ़ोन है इसमे ऐसे कही फ़ीचर्स है जो एंड्रॉइड फ़ोन को कड़ी टक्कर देते है इसी तरह इसमे voice command का फ़ीचर भी दिया गया लेकिन ये बोलकर video डाउनलोड नहीं कर पाता है पर में आगे आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप video ही नहीं mp3 song भी jio phone में डाउनलोड कर पाएंगे।

    जियो फोन में गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

    Jio phone में वीडियो डाउनलोड करने के लिए कई वेबसाइट मौजूद है जिसकी मदद से आप jio phone में video और mp3 song दोनों डाउनलोड कर पाएंगे बस आपको हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बारे में आगे बताया गया है।

    जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें step by step

    जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें | video download in jio phone in hindi

    • सबसे पहले अपने jio phone में Google Assistant ओपन करें अगर आपके जिओ फोन में Google Assistant नहीं दिया गया है तो एक बार मोबाइल को Update करे लें।
    • अब Google Assistant को ओपन कर google सर्च करें।
    • इसके बाद Google में pgalworld लिखकर सर्च करें।
    • अब आपको पहले नंबर पर pgalworld.pw वेबसाइट दिखाई दे रही होगी इस पर क्लिक करें।
    • वेबसाइट पर आपको सभी songs की लिस्ट मिल जाएगी जिनमें top song, new songs, old song, punjabi song सभी तरह के song आप डाउनलोड कर सकते है।
    • अंत मे आप जिस भी song को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।

    Jio phone में वीडियो डाउनलोड कैसे करे

    जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें | video download in jio phone in hindi

    अभी ऊपर जिस तरह अपने jio phone में गाने डाउनलोड करने का तरीका जाना ठीक इसी तरह आप अपने jio phone में videos भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आगे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • सबसे पहले google पर djpunjab.video लिखकर सर्च करें।
    • अब आपको पहले नंबर पर मौजूद djpunjab.video वेबसाइट पर जाना है।
    • आपको इस वेबसाइट पर सभी तरह की video मिल जाएंगी letest, new, top 20 इत्यादि।
    • अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक कर दें।
    • वीडियो पर क्लिक करते ही आप एक new पेज पर आ जाएंगे जहां आपको video formate दिए गया होगा formate सेलेक्ट करते ही आपकी video download होना शुरू हो जाएगी।

    देखा jio phone में video और gaane डाउनलोड करना कितना आसान है उमीद करता हूँ आपको हमारा आर्टिकल jio phone me video download कैसे करें पसन्द आया होगा आप इस तरीके से जियो फोन में गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जियो मोबाइल में वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जियो फोन में वीडियो डाउनलोड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे इसके अलावा अगर आपके पास jio phone में video डाउनलोड करने का कोई ओर सरल तरीका है तो कमेंट में जरूर शेयर करें।

    यह भी पढ़ें

    Link से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

    जिओ फ़ोन में वीडियो और गाने कैसे डाउनलोड करें?

    Youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post