जानते है India me sabse achha business kaun sa hai भारत ऐसा देश जहाँ आपको छोटे-बड़े सभी तरह के बिजनेस देखने को मिलते है ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो अक्सर सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की तलाश में रहते है जो कि ऐसा बिजनेस हो जिसे कम से कम पैसों में शुरू किया जा सके और कमाई अधिक से अधिक हो अगर आप ऐसे ही business idea खोज रहे है तो बिल्कुल सही ठिकाने पर आए है आज हम आपको एक नहीं पूरे 10 ऐसे बिजनेस की जानकारी देंगे जिन्हें घर बैठे तो कर ही सकते है साथ ही ये sabse jyada kamai wale business में से एक होंगे।
आज हम जिन बिजनेस के ऊपर चर्चा करने वाले है वह है भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है, सबसे ज्यादा पैसा किस काम में है में सुमार बिजनेस है बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा फिर आप पक्का जान जांएगे इंडिया में सबसे ज्यादा पैसा किस काम में है।
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है
अगर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कि बात करें तो ऐसे कई बिजनेस है जिनमें करोड़ो-अरबों की कमाई होती लेकिन ज्यादा कमाने के लिए ज्यादा इन्वेस्ट करना होता है इसलिए हम आपको ऐसे बिजनेस बताने वाले है जिन्हें आप कम इन्वेस्ट में ही शुरू कर सकते है लेकिन कमाई किसी बड़े बिजनेस से कम नहीं होगी।
साथ ही ये बिजनेस आईडिया ऐसे होंगे जो भारत के लोगो के हिसाब से परफेक्ट सावित होंगे यानी कि इंडिया में सबसे अच्छे बिजनेस में से एक होंगे जिन्हें आप शहर व गांव दोनो जगह शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है आइये जानते है सबसे अच्छे बिजनेस के कौन से है के बारे में।
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
1. Grocery Shop
Grocery का बिजनेस ऐसा है जो हर देश में डिमांड में रहता है क्योंकि इस बिजनेस कम पैसों में आसानी से शुरू किया जा सकता है अगर इंडिया की बात करें तो Grocery की डिमांड यहां दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है क्योंकि ये हर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज है।
Grocery बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बस आपको एक किराये से दुकान लेना है और इसे जमा कर तैयार कर लें बस इतना करने से ही आपका बिजनेस चल पड़ेगा।
2. General Store
General Store की डिमांड भारत मे शहर और गांव दोनों जगह है अब आप कही भी रहते इस बिजनेस को शुरू कर सकते है इस बिजनेस को सेटअप करना भी बहुत सरल है क्योंकि ये एक कम लागत का बिजनेस है अगर आप इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस खोज रहे है तो ये बेस्ट बिजनेस विकल्प होगा।
3. Beauty Parlour
Beauty Parlour बिजनेस ऐसा है जो महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए पैसे कमाने का आसान तरीका है आप किसी भी क्षेत्र में रहते हुए अगर इस बिजनेस को करते है तो भी 100% चल जाता है क्योंकि ब्यूटी पार्लर जाना लोगो की जरूत बन गया है।
महिला हो या पुरुष सभी अपने शरूर और चेहरे को खूबसूरत दिखाना चाहते है इसलिए Beauty Parlour की मांग दिन पे दिन बढ़ रही है।
4. Solar business
भारत में बिजली के बिल दिन पे दिन बढ़ते जा रहे है इसलिए लोग सोर ऊर्जा का इस्तेमाल करने लगे इससे आपको बड़े-बड़े बिलों से भी छुटकारा मिलता है और बिजली जाने की समस्य नहीं रहती।
ऐसे में आप सोलर पावर का बिजनेस शुरू कर के अच्छा पैसा कमा सकते है अभी की स्तिथि में इस बिजनेस को बहुत कम लोग करते है इसलिए इसमें कॉम्पिटिशन बिल्कुल नहीं और डिमांड ज्यादा है ऐसे में ये व्यवसाय आसानी से चल पड़ेगा।
5. Cloth Shop
इस बिजनेस को आप आसानी से शुरू कर पाएंगे और इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये आपको अगले दिन से ही पैसे देने लगता है अब आप इस बिजनेस को दो तरह से शुरू कर सकते है।
पहला की अगर आपका बजट कम है तो आप छोटे स्तर पर दुकान खोलकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और महीने के 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते है।
दूसरा है थोक में कपड़े बेचना लेकिन इस काम के लिए आपको अधिक पैसे के साथ अधिक जगह की भी जरूरत होगी आप एडवांस में माल मंगा कर छोटे कपड़ा व्यापारियों को सीदा माल बेच कर महीने के लाखों तक कमा सकते है।
6. Weeding Management
ये भी गांव-शहर दोनों जगह पर ज्यादा चलने वाला बिजनेस है जैसा कि भारत में 12 महीने त्यौहार या पार्टी चलती रहती है ऐसे में ये बिजनेस आपको 12 महीने कमा कर देगा Weeding Management की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको एक बार खर्च करना होता है इसके बाद हमेशा इस बिजनेस कमाई होती रहती है अगर आप sabse jyada kamai wala business खोज रहे है तो ये आपके लिए अच्छा बिजनेस विकल्प हो सकता है।
7. Library Center
पढ़ाई लगभग हर फील्ड में जरूरी है इसलिए लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते साथ ही आजकल लोग अपने माइंड को फ्रेश रखने और एक्स्ट्रा समय मे किताब पढ़ना बहुत पसंद करते है।
ऐसे में आप शहर में Library Center खोलकर खूब पैसा कमा सकते है ये ऐसा बिजनेस जिसकी डिमांड दुनिया मे कभी खत्म नहीं होने वाली साथ ही आप इस बिजनेस को करने का साथ आप अपना दिमागी ज्ञान भी बड़ा सकते है।
8. Yoga Training Center
शहरों में लोग लगातर 8 से 10 घंटे बैठे-बैठे काम करते है इसे में उनका शरीर मोटापे के साथ-साथ कही गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है आप अपने मोहल्ले में ही Yoga Training Center खोलकर और लोगों को अच्छी-अच्छी फिटनेस टिप्स दे कर बढ़िया बिजनेस सेट कर सकते है इस बिजनेस में लागत न के बराबर है और ये काम आपको 12 महीने कमा कर देगा।
9. Gym Center
योग बीमार लोगो के लिए जरूरी बन गया बैसे ही युवाओं के लिए gym करना जरूरी हो गया है बैसे भी आजकल लड़को और लड़कियों में शरीर को फिट रखने की होड़ सी मची हुई है हर कोई अपने शरीर को सुंदर बनाना चाहता है।
ऐसे में आप Gym Center खोलकर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है इस बिजनेस की भी खास बात है कि इसमें आपको बार-बार पैसे लगाने नहीं पड़ते है।
10. Dealership
दोस्तों आप किसी कंपनी की डीलरशिप यानी एजेंसी लेकर भी बिजनेस शुरू कर सकते इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात है कि आप कम पैसों में इसे शुरू कर सकते और एक ब्रांडेड कंपनी से जुड़ सकते है।
आज के समय में पतंजलि, अमूल दूध, सांची दूध इत्यादि में से किसी की भी एजेंसी लेकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते अगर आपको नहीं पता एजेंसी कैसे ली जाती है तो हमने इसके ऊपर एक कंप्लीट आर्टिकल किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें लिखा हुआ है।
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे sabse jyada kamai wala business kon sa hai हमने आपके लिए india me sabse achha business kon sa hai ऐसे पूरे दस बिजनेस आईडिया बताये जो आज की समय में लोगो को अच्छा पैसा कमा कर दें रहे आप इनमें से कौन सा बिजनेस करना चाहते है कमेंट में जरूर बताये।
यह भी पढ़ें
रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Post a Comment