दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मेडिया प्लेटफार्म में से एक फेसबुक अपना नाम बदलने जा रहा है जी हां अब फेसबुक को अपने नए नाम यानी Meta नाम से जाना जाएगा ऐसे में कई जगह इसके नाम को लेकर जबरदस्त विरोध भी किया जा रहा है वही कुछ लोगों को facebook का नया नाम पसन्द भी नहीं आ रहा है तो आइये जानते है facebook meta के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी यानी कि facebook meta kya hai और फेसबुक meta का मतलब क्या होता है।
Facebook meta क्या है
फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग के अनुसार मेटा शब्द का ग्रीक भाषा में अर्थ "Beyond" यानी कि "हद से पार" फेसबुक का नाम मेटा रखने का कारण इसे सोशल मीडिया से कही ज्यादा आगे यानी वर्चुअल दुनिया में ले जाना है।
दरशल Metaverse एक ऐसी दुनिया होगी जिसमें आप अपने घर पर बैठे-बैठे अलग अवतार धारण कर कई कामों को एक साथ अंजाम दे सकतें हैं जिससे खास कर व्यवसाय को बढ़ावा मिलने वाला है ये इंटरनेट की एक नई दुनिया होगी जिसे मेटावर्स तकनीक नाम दिया गया है।
मेटावर्स तकनीक का ऐसा ब्रह्मांड है जिसमें आभासी तौर पर इंसान उन जगहों पर भी जा सकता है, जिसे वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी यानी संवर्धित वास्तविकता के जरिए हासिल किया जा सके वैसे आप इस तकनीक को वीडियो गेम्स में पहले ही देख चुके है लेकिन अब आप इस तकनीक का उपयोग वास्तविक जीवन में भी कर पाएंगे।
0 Comments