अगर आप भी international banking करते है तो आपको जरूर पता होगा Swift Code क्या है? अगर आप उन लोगों में से जो नहीं जानते swift code क्या है तो ये article आपके लिए ही है. आज के इस article में जानेंगे swift code क्या है?, Apne bank ka swift code kaise pata kare।
![]() |
Bank का Swift Code कैसे पता करें? |
SWIFT CODE क्या है? (What is swift code in hindi)
आपके अपने bank की जो पासबुक है उसमे IFSC code (International Financial System Code) तो देखा ही होगा. IFSC code हर branch का अलग-अलग होता है जो की national level पर पैसे Transfer और Receive के लिए प्रयोग किया जाता है।
वही Swift code का प्रयोग IFSC की तरहा ही होता है बस फर्क इतना है कि IFSC code की मदद से national transaction किया जाता है तो swift code से international transaction किया जाता है।
दोस्तो अगर आपके मन में भी सवाल उठ रहा है कि SWIFT CODE की फूल फॉर्म क्या है? तो आपको बता दूं, SWIFT CODE की फूल फॉर्म क्या है? Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication है।
अब बात आती है बैंक का स्विफ्ट कोड क्या काम आता है, लेकिन अगर आप एक blogger है और google adsense account का उपयोग करते है तो आपको जरूर पता होगा. की अगर google के adsense account में जब तक swift code नही डालते तब तक हमें पैसे transfer नही हो पाते है. यानी कि google के adsense account में swift code नहीं डालेंगे तो adsense आपके account में पैसे ट्रांसफर नही कर पाएगा।
अगर बात IFSC code की होती तो उसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही पड़ती क्योंकि IFSC code आपको अपनी पासबुक में ही मिल जाता है. लेकिन swift कोड की बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि ये ना तो पासबुक में होता है और न ही आपकी bank branch में उपलब्ध होता है।
आइए अब जानते है अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें (bank ka swift code kese pta kare).
Apne Bank ka Swift Code Kaise Pata Kare
अगर आप international banking कर रहे है तो आपको swift code की जरूरत पड़ने वाली है . हालांकि international transaction के लिए Paypal बहुत लोकप्रिय तरीका है. लेकिन कुछ कंपनी के अपने नियम है जो पैसे ट्रांसफर के लिए थर्ड पार्टी अप्प की मदद नही लेती और डारेक्ट एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है।
अपने bank का swift code पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने mobile या computer में chrome browser को open कर अपकी बैंक का नाम, आपकी ब्रांच और swift code सर्च करना है।
- उदाहरण के लिए मुझे मेरा swift code पता करना है तो में कुछ इस तरह search करूंगा, SBI guna swift code ज्यादा समझने के लिए नीचे screenshot देखें।
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का result दिखाई देगा. जिसमे आपको ifscswiftcodes.com वाले page पर click करना है जैसे कि आप ऊपर वाले screenshot में देख सकते है।
- इस page पर click करते ही आप नीचे दी गई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. जिसमे लगभग सभी जानकारी भारी होगी. बस आपको अपना branch area चुनना एवं आपको black box के अंदर yellow रंग में "Swift Code State Bank Of India (SBI)" पर click करना होगा।
- इसके बाद ऐसा ही एक और page open हो जाएगा. जिसमे आप देख सकते है अपना Swift code.
अपने Bank का Swift Code पता करने के लिए Video देखें
Swift Code इस्तेमाल से पहले इन बातों का ध्यान रखें
कही बार ऐसा होता है आप अपनी branch में swift code पता करने जाते है. तो पता चलता है आपकी branch में swift code उपलब्ध नहीं है. ऐसी condition में आप अपने नजदीकी किसी भी branch का swift code यूज़ कर सकते है. लेकिन इसके लिए भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अन्यथा आपकी payment अटक सकती है।
आपकी branch में swift code available न होने की स्तिथि में अगर आप किसी अन्य नजदीकी ब्रांच का swift code इस्तेमाल कर रहे है, या जिस भी branch का swift code इस्तेमाल करने जा रहे है. तो उससे पहले एक बार दोनो branch में जा कर swift code पता कर ले।
अगर आप गलत swift code डाल देते है और ऐसी स्थिति में अगर adsense payment transfer कर देता है तो आपके पैसे किसी और branch में चले जाएंगे जिससे आपको फालतू दौड़ भाग करनी पड़ सकती है।
इसलिए अच्छा होगा साबधानी बरती जाए और एक बार swift code को पक्का कर किया जाए सही भी है या नही, क्योंकि हमें बैंक के हालात पता ही है एक गलती पर हमें कितनी भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. अगर आप चाहे तो इसी website से दोनो branch का helpline नंबर निकाल कर बात कर सकते है. जिससे आपका काम घर बैठे-बिठाए हो जाएगा।
आज आपने क्या सीखा
तो केसी रही swift code के बारे में जानकारी मुझे पूरी उमीद है अब आप swift code के बारे में सब जान गए होंगे. जिससे अगर आपको अपने bank का swift code जानना हो तो कही और जाना नही पड़ेगा. Swift code जानने में अगर कोई problem आती है तो आप मुझे comment कर पूछ सकते है।
Post a Comment