आइये जानते है मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये BOB आज की डेट में हर व्यक्ति का बैंक में एकाउंट होता है अगर नहीं भी है तो जल्द से जल्द बनवा लें। क्योंकि बैंक एकाउंट आज के समय में बहुत ही आवश्यक और जरूरी बन गया है। अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में एकाउंट है तो आज हम आपको एक बहुत ही जरूरी जानकारी देने वाले हैं जैसा कि आपको पता ही होगा सभी बैंक ब्रांच अपने ग्राहकों को एक ATM Card की सुविधा देता है। अगर अपने भी हाल ही में एटीएम कार्ड लिया है तो इसमें आपको पिन बनाना या Pin Generat करने की जरूरत होगी।
Bank of Baroda Ka ATM Pin Kaise Banaye
एक समय था जब एटीएम का पिन बनाने में लंबे समय के साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब जमाना बदल गया है अब आप आसानी से घर बैठे अपने ATM Card का Pin Generat कर सकतें है। यहां तक कि आप अब घर बैठे अपना पिन भी बदल सकतें है। अगर आपका BOB में एकाउंट है और जानना चाहते है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाये तो, इसके लिए आपको बस इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। ये तरीका बिल्कुल नया और 2021 पर आधारित होगा।
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये BOB
जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है बैसे-बैसे टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ रही है एक समय था जब ATM पिन बनाने और बदलने में बड़ी दिक्कत आती थी। जिसमें ब्रांच आपका एटीएम पिन नंबर पोस्ट के जरिए भेजती थी। लेकिन अब ये प्रिक्रिया सभी बैंकों में बहुत आसान हो गई अगर आपका खाता BOB, SBI या RBI किसी भी बैंक में हो या आप अपना पिन भूल गए हो या आपने नया एटीएम कार्ड लिया है ऐसी सभी कंडीशन में आप अपना पिन आसानी से बदल या बना सकतें है।
खेर हम बात करते है बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाये या बदलें इसकी प्रोसेस आगे दी गई है। आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से BOB ATM का पिन बना सकतें हैं।
- सबसे पहले आपको Playstore से Bob world नाम का App download करना होगा। अगर bob world ऐप आपके मोबाइल में पहले से इंस्टॉल है तो अच्छी बात है अन्यथा आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें।
- अब आपको bob world ऐप को ओपन कर अपने बैंक एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से login कर लेना है।
- App को ओपन कर debit card services पर क्लिक करें।
- अब set debit card pin पर क्लिक करें।
- अगली स्टेप में आपको set pin पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज कर Submit पर क्लिक कर दें।
- अब आपसे अपना Mpin दर्ज करने को कहा जाएगा बस Mpin डालते ही आपका एटीएम पिन बना या बदल सकतें है।
तो देखा दोस्तों मोबाइल से BOB का एटीएम पिन बनाना और एटीएम पिन बदलना कितना आसान है हमे उमीद है आपको ये आर्टिकल जरूर पसन्द आया होगा ऐसे हो टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Post a Comment