जानते है Jio phone next कैसा है जैसा कि हम सभी जानते है jio की शुरुआत jio sim से हुई एक समय था जब इंटरनेट पैक बेहद महँगे हुआ करते थे लेकिन आज जिओ की बदौलत बहुत ही कम कीमत अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है आपको बता दें जिओ कंपनी भारतीय उद्योग पति मुकेश अम्बानी की कंपनी है।
Jio सिम की अपार सफलता के बाद मर्केट में जिओ फ़ोन भी उतारा गया जो कि जिओ सिम की तरह बहुत पॉपुलर रहा है क्योंकि ये दुनिया का पहला कीपैड स्मार्टफोन था इसकी सबसे खास बात थी बेहद ही कम काम कीमत में स्मार्टफोन के जैसे जबरदस्त फ़ीचर्स देना।
jio phone next kya hai
2021 में reliance jio कंपनी एक बार फिर चर्चा में इसका कारण है Jio Phone Next आपने इससे जुड़े एड्स भी टीवी में जरूर देखें होंगे तो आपको बता दें Jio Phone Next रिलायंस का नया स्मार्टफोन फोन है जो कि पहले जिओ कीपैड फ़ोन से एकदम अलग होने वाला है।
Jio Phone Next बिल्कुल एंड्राइड फोन की तरह होगा जिसमें आपको बड़ी Display के साथ Touch Screen का भी सपोर्ट मिलेगा साथ ही इस बार reliance अपने नए फोन में कुछ नए और अनोखे फ़ीचर्स भी देने वाला है।
jio phone next कैसा है
डिज़ाइन
सबसे पहले इस फ़ोन की डिज़ाइन की बात करें तो जिओ फोन नेक्स्ट देखने में बेहद सिंपल होने वाला है आपको इसकी डिस्प्ले पर सामने की और फ्रंट कैमरा और माइक्रोफोन जैसे एलिमेंट दिए गए है।
अगर इसके बैक साइड की बात करें तो आपको यहां 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है जो कि काफी ओल्ड लुक में आता है आइल साथ ही कैमरे की ठीक नीचे LED फ्लैश भी दी गई है जिसकी मदद से आप रात में अच्छी फ़ोटो क्लिक कर सकते है इसके अलावा आप इसे टॉर्च के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
इस फ़ोन में आपको कैमरे के ठीक नीचे jio का logo नही देखने को मिलता है इसके अलावा नीचे स्पीकर ग्रिल भी दी गई है।
इन सब के अलावा फ़ोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिए गए है इस तरह कुल मिलाकर जिओ फोन नेक्स्ट देखने मे बेहद सादा-सिंपल है।
Jio Phone Next Specifications
Battery
सबसे पहले तो आपको फोन के बॉक्स में एक चार्जर मिलने वाला है जो कि फ़ास्ट चार्जर नहीं होगा यानी की Jio Phone Next फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता।
कंपनी के अनुसार फोन का बैटरी बैकअप फुल चार्ज करने पर 36 घंटे का होगा।
फोन में रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
Display
अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 5.45 इंच का मल्टीटच डिस्प्ले दिया गया है जो कि एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 720x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिल जाता है।
Jio Phone Next में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है जिससे फोन की स्क्रीन पर उंगलियों के निशान न के बराबर आते हैं क्योंकि इसका डिस्प्ले एंटीफिंगरप्रिंट कोडेट होगा।
Storage
फोन में 2 जीबी का रैम भी दिया गया है इसके अलावा फोन में 32 जीबी का इनबिस्ट स्टोरेज मिलता है, जिसे आप SD Card की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
अब आपको पता चल गया होगा जिओ फ़ोन नेक्स्ट कैसा है और इसके फ़ीचर्स क्या-क्या है।
Post a Comment