आइये जानते है बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं यानी बैंक ऑफ इंडिया में ATM Card / Debit Card के लिए अप्लाई कैसे करे?
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं
एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड से हम सभी परिचित है जिसकी मदद से हम बिना बैंक जाए अपने बैंक एकाउंट से पैसे निकाल सकतें है व जमा कर सकते है। इसके अलावा हम एटीएम कार्ड की मदद से बिना Net Banking के ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे काम कर सकतें है।
Bank of India ka ATM Card kaise banaye
बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा बैंक है जो अपने ग्राहकों को कई तरह की फैसिलिटी देता है जिससे हमारा बैंकिंग का काम बहुत आसान हो जाता है अगर आप BOI ATM Card / BOB Debit Card यूज़ करते है तो आपके लिए बैंक से जुड़े कामों को करना और भी अधिक आसान हो जाता है।
यदि आपका भी बैंक एकाउंट देश के सबसे बड़ी बैंक ब्रांच बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है और bank of india का ATM Card या बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप आसानी से बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकतें है। तो आइये जानते BOI में डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई का तरीका क्या है?
Bank Of India ATM Card / Debit Card के लिए अप्लाई कैसे करे?
बैसे तो आप बैंक ऑफ इंडिया में तीन तरीकों से नए एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई या एप्पलीकेशन कर सकतें है। लेकिन अगर आप नए है तो हम आपको बैंक ब्रांच में जा कर नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने की सलह देंगे। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। जिसकी पूरी प्रोसेस आगे बताने वाले है।
आप फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड की मदद ले सकतें है। एक बार फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भर देते है तो आपको इस फॉर्म को एसबीआई बैंक ब्रांच में जमा कर देना है। इसके बाद बैंक employees आपके नए एटीएम कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर देंगे और 10 से 15 दिन की अंदर आपका एटीएम कार्ड ब्रांच में पहुचा दिया जाएगा। आइये विस्तार से जानते है Bank Of India ATM Card Apply Form कैसे प्राप्त करें और कैसे भरें।
Bank Of India ATM Card Application फॉर्म कैसे प्राप्त करें-
BOI Debit Card Apply के लिए Application आसानी से किया जा सकता है। यदि आपको लगता है कि यह काम बहुत लंबा और थकाऊ है, लेकिन इसकी एक बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया है। आप BOI शाखा में जाकर 5 मिनट से भी कम समय में Bank Of India ATM Card Apply के लिए फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आप सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी शाखा में जाएं। आप शाखा में जाकर कर्मचारियों को बताएंगे कि यदि आप नए बीओआई एटीएम कार्ड (New BOI ATM Card) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड आवेदन दे दिया जाएगा।
सबसे पहले आपको इस Bank of India ATM application को पूरा और सही तरीके से भरना होगा। तभी आप आगे की प्रोसेस के लिए बढ़ सकते हैं। तो आइए देखते हैं क्या है इस फॉर्म को भरने की विधि, तो आइए जानते हैं।
Bank Of India ATM Card Application Form कैसे भरें-
- सबसे पहले आपको अपना नाम दर्ज करना है। जो भी अपना नाम एटीएम कार्ड में छपा चाहते हैं इस फॉर्म पर वह नाम लिखें।
- उसके बाद अपने BOI बैंक अकाउंट में जो नाम लिखा है उस भी यहां लिखें।
- अब नाम के नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी जन्मतिथि लिखें।
- उसके बाद आपको एड्रेस लिखने के लिए जगह दी गई होगी। यहां अपना पता दर्ज करें साथ ही पते के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल करना न भूलें, जिससे किसी भी समस्या के मामले में बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जा सके।
- इसके नीचे आपको अपने बैंक खाते से संबंधित विवरण लिखने के लिए एक जगह मिलेगी। सबसे पहले उस ब्रांच का नाम लिखें जहां आपका अकाउंट है। उसके बाद, अपने बैंक खाते के प्रकार को चुने (बचत खाता और सीडी - चालू खाता) एवं अंत में अपना पूरा BOI अकाउंट नंबर लिखें।
- इसके बाद आगे कुछ नियम लिखे मिलेंगे जिन्हें आप चाहे तो पढ़ सकते हैं। अन्यता नियमों के नीचे बाईं ओर आपको वह तारीख लिखनी है जब आप यह फॉर्म जमा करेंगे।
- इन नियमों के नीचे ही दाईं ओर आपको सिग्नेचर स्पेस मिलेगा। इस बिंदु पर, आपको अपने हस्ताक्षर के रूप में अपने बैंक ऑफ इंडिया खाते पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी।
- ध्यान रहे आगे नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी को भी स्पर्श न करें क्योंकि वे बैंक के उपयोग के लिए हैं।
अब आपका बैंक ऑफ इंडिया एटीएम आवेदन भरा गया है। अब आप इस फॉर्म को अपनी बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जा कर जमा करें। इस फॉर्म को जमा करने के बाद, बीओआई कर्मचारी आपके एटीएम कार्ड के लिए अनुरोध करेंगे। इसके बाद आपके लिए एक विशेष एटीएम कार्ड बनाया जाएगा और इसे आपकी बीओआई शाखा में भेजा जाएगा।
आम तौर पर इस प्रक्रिया में 15 से 30 दिन लगते हैं, इस बीच आप अपनी बैंक शाखा में जाकर जांच सकते हैं कि एटीएम कार्ड आ गया है या नहीं।
Bank Of India ATM Card Apply करने के विभिन्न तरिके
अगर आप BOI (Bank Of India) में नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो बैंक अपने ग्राहकों को ATM / Debit card apply के निम्नलिखित फैसिलिटी प्रोवाइड करता है।
बैंक ब्रांच द्वारा
ऑनलाइन- Net Banking द्वारा
BOI Mobile Banking द्वारा
आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से बैंक ऑफ इंडिया डेबिट कार्ड के लिए आवेदन या application कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकतें है जिसके बाद आपको कुछ ही दिनों के अंदर Boi डेबिट कार्ड आपके पाते पर भेज दिया जाएगा।
Bank of india ATM Card को लेकर पूछे जाने वाले प्रश्न
Bank of india एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
बैसे देश में किसी भी बैंक के ATM Card / Debit Card अप्लाई के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र 18 साल कम भी है तब भी आप नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकतें है। दरशल देश के केंद्रीय बैंक, आरबीआई ने एक गाइडलाइन जारी की थी उस गाइडलाइन में कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से अपना खाता खोल सकता है और एटीएम कार्ड की सुविधा का भी लाभ उठा सकता है।
18 Comments
mujhe atm chaheye
ReplyDelete225304
Delete5949
DeleteATM card
ReplyDelete697010110009411
DeleteATM apply karna hai
ReplyDeleteHmm mujhe debit card apply karna hai
DeleteMujhe ATM cahiye
DeleteMain ATM ke apply karna
ReplyDeletechahta hun
Upar batai gai steps ko follow karen
Delete99738 40380
ReplyDeleteDINESH KUMAR
ReplyDeleteDINESH KUMAR
ReplyDeleteMujhe atm card chahiye
ReplyDeleteMere ko passbook ke sath ATM card chahiye
ReplyDeleteRahul
ReplyDeleteSir mera ATM card nhi aaya kab Tk aajauegaa
ReplyDeleteSir mera card Ka kya kya kro jlde btaoo
ReplyDelete