बसपन का प्यार सहदेव एक्सीडेंट: बसपन का प्यार गाने से फेहमस हुए सहदेव दिरदो का सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया है। जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट भी आई है। फिलहाल सहदेव का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कोई खतरे कि बात नहीं है और सहदेव की स्थिति भी फिलहाल ठीक है। होश में है और दोस्तों, परिवार वालों से बात भी कर रहे हैं।
0 Comments