पंचायत लेवल गैस एजेंसी | गैस एजेंसी खोलने में कितना खर्च आता है? | गैस एजेंसी लेने के लिए क्या करें?
आइये जानते है panchayat level gas agency कैसे खोले? आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कैसे आप फ्री में पंचायत लेवल की गैस एजेंसी खोल सकतें है।
पंचायत लेवल गैस एजेंसी
केंद्र सरकार देश से बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के लिए आए दिन नए-नए कदम उठा रही है। जिससे देश की गरीबी कम हो और देश के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिल सके। खासकर देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अगर आप भी कोई व्यापार शुरू करने की सोच रहे है तो गैस एजेंसी लेना अच्छा विकल्प हो सकता है।
जब से मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत को तब से देश के लाखों लोग रोजगार प्राप्त कर चुके है। खास कर युवाओं को डिजिटल इंडिया से बहुत फायदा हुआ है। ऐसे में हम आपके लिए डिजिटल इंडिया के तहत एक विजनेस आईडिया "फ्री पंचायत लेवल गैस एजेंसी कैसे खोले" लेकर आए है। आप फ्री में पंचायत लेवल की गैस एजेंसी (फ्रेंचाइजी) ले कर महीने के 10 से 15 हजार तक आसानी से कमा सकतें है।
फ्री पंचायत लेवल गैस एजेंसी कैसे खोले
सरकार ने पंचायत लेवल गैस फ्रेंचाइजी खोलने के लिए हर गांव में CSC दिए है जिससे CSC VLE अपनी कमाई ओर अधिक बढ़ा सकतें है। अगर आपका CSC VLE है तो, आप आसानी से पंचायत लेवल की गैस एजेंसी (फ्रेंचाइजी) ले सकते है। इसके अलावा अगर आप मुफ्त में CSC गैस एजेंसी की डीलरशिप लेना चाहते है तो आपको CSC ID बनवाना होगा। आप CSC ID बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है। यदि आपके पास पहले से CSC ID है तो बहुत अच्छी बात है फिर तो आप CSC Gas Agency की Franchise ले सकतें है।
CSC से पंचायत लेवल की गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रिक्रिया
- CSC से पंचायत लेवल की गैस एजेंसी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको services.csccloud.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएंगी। आपको सभी जानकारी का विवरण अच्छे से भरना होगा।
- अब आपको सबमिट कर पेमेंट करना होगा। पेमेंट की राशि 1000 रुपये होगी।
- पेमेंट हो जाने के बाद आपके पास CSC की ओर से एक फ़ोन कॉल प्राप्त होगी। इस तरह आपको CSC से पंचायत लेवल की फ्रेंचाइजी (Agency) मिल जाएगी।
नोट:- CSC से पंचायत लेवल की गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने से पूर्व एक बार इसकी शर्तो व पात्रताओं को ध्यान से जरूर पढ़ लें।
Post a Comment