एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें | ब्लॉक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें | एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें | एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है | एसबीआई डेबिट कार्ड अनब्लॉक कैसे करे?
आइये जानते है एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें आज हम आपको एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें या आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है तो, आपको क्या करना चाहिए। जिससे उसे फिर से अनब्लॉक (Unblock) किया जा सके। ये सभी जानकारी इस लेख में देने वाले है।
एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
खाता धारक की सेविंग के लिए किसी भी तरह की धोखाधड़ी आदि से बचने के लिए ATM कार्ड को सुरक्षित रखना अति महत्वपूर्ण हो जाता है। बैसे भी आजकल एटीएम कार्ड (ATM Card) के हमेशा चोरी और दुरुपयोग होने की संभावना बनी रहती है। अगर आपको लगता है की आपके एटीएम कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है, तो ऐसी स्थिति में आप इसे ब्लॉक या निष्क्रिय कर देतें है। तो ऐसी स्थिति में एटीएम कार्ड को फिर से अनब्लॉक करना सम्भव नहीं है। इसके लिए आपको नए एटीएम कार्ड के लिए ही अप्लाई करना होगा। अगर किसी अन्य कारण के चलते आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है तो आप इसे अनब्लॉक कर सकतें है। आज हम आपको सबसे आसानी एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के 3 तरीके बताएंगे।
एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
दोस्तों अगर आपका एसबीआई (SBI) का ATM कार्ड अचानक ब्लॉक हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको आगे कुछ तरीके बताने वाले है जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर सकतें है।
अगर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो चुका है तो आपको इसे अनब्लॉक करने से पहले जानना होगा कि आपका कार्ड स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है या फिर अस्थायी रूप से। आपको बता दें अगर आपका एटीएम किसी कारण के चलते स्थायी रूप से ब्लॉक हो चुका है या आपने ही इसे ब्लॉक करा दिया था तो, आप इसे अनब्लॉक नहीं कर सकतें है। जबकि अस्थायी रूप से ब्लॉक हुए एटीएम कार्ड को आगे बताये गए तरीको से आसानी से अनब्लॉक किया जा सकता है।
#1 बैंक द्वारा (Unblock SBI ATM Card)
अगर आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने के दौरान जरूरत से ज्यादा बार गलत एटीएम पिन डाल देंते है तो ऐसी स्थिति में भी 24 घंटे के लिए आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। लेकिन घटना में 24 घंटे के बाद आटोमेटिक बैंक खुद आपके कार्ड को अनब्लॉक कर देता है।
#2 SMS द्वारा (Unblock SBI ATM Card)
एसबीआई डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) sms द्वारा अनब्लॉक करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से PIN<space> xxxx <space> yyyy लिखकर 567676 पर sms करना होगा। आपको बता दें xxxx की जगह आपको अपने एटीएम card के अंतिम चार अंकों को वही yyyy की जगह अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंकों को डालना है और 567676 sms भेज देना है।
आपके sms भेजने के बाद आपको उसी नंबर पर sms द्वारा एक PIN प्राप्त होगा। अब आपको इस पिन का इस्तेमाल एसबीआई एटीएम में करना होगा। एटीएम मशीन पर जाने के बाद मशीन में अपना एटीएम कार्ड को लगाएं और निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- मशीन में कार्ड लगाने के बाद बैंकिंग के विकल्प को सैलक्ट करें।
- अब अपनी सही भाषा का चुनाव करें और sms द्वारा प्राप्त PIN को दर्ज करें।
- अगली स्टेप में आपको पिन चेंज का ऑप्शन मिल जाएगा। चेंज पिन पर क्लिक कर अपना नया एटीएम पिन दर्ज कर पुनः नया पिन दर्ज करें।
- इस तरह आपका ब्लॉक एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा ( ध्यान रहे आगे से आपको अब अपने इस नए पिन का इस्तेमाल करना होगा जिसे अपने बनाया है)
#3 कॉल द्वारा (ATM Card Unblock)
आप कस्टमर केअर से बात कर भी अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकतें है। मेरे हिसाब से ये सबसे अच्छा और आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको बैंक के कर्मचारी की मदद मिलती है तो आप एक बार में ही बिना किसी परेशानी के अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करा सकतें है।
इसके लिए आपको 1800112211 पर फ़ोन लगाना होगा। और आईवीआर पर ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के ऑप्शन का चुनना होगा। इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपके बैंक और कार्ड से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी पूछेगा। इसके बाद आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर दिया जाएगा।
Post a Comment