![]() |
Dream11 का मालिक कौन है? |
Dream11 का मालिक कौन है अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है तो अपने कही न कही Dream11 के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन शायद आपको यह नही पता होगा Dream11 app का मालिक कौन है? और ड्रीम11 किस देश की कंपनी है? अगर नही पता तो, यह पोस्ट आपके लिए ही है जिसमे आपको dream11 का मालिक और कंपनी कहाँ की है दोनो जानकारी मिल जाएगी.
Dream11 क्या है? (What is dream11 in hindi)
पहले ड्रीम11 के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जान लेते है. Dream11 भारत की सबसे पहली और सबसे बड़ी Cricket Fantasy Company या सबसे बड़ी Sport Fantasy Platform है.
ड्रीम11 से 10 करोड़ प्लस यूजर जुड़े है. जो रोजाना ड्रीम11 की मदद से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे अन्य स्पोर्ट गेम्स खेल कर लाखों रुपये घर बैठे जीतते है.
Dream11 भारत का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फैटेंसी प्लेटफॉर्म है. जिसमे यूज़र्स मैच शुरू होने के कुछ समय पहले अपनी खुद की टीम बना कर लाखों रुपये जीत सकते है. पर इसके लिए आपके पास क्रिकेट से जुड़ी अच्छी-खासी जानकारी होना जरूरी है.
अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम के 11 खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जाता है तो, आपकी रैंकिंग बढ़ती है और रैंकिंग के आधार पर ही dream11 में Cash Prize मिलता है.
Dream11 का मालिक कौन है?
Dream11 के मालिक की बात करे तो, इसे दो भारतीय युवाओं भावित शेठ (Bhavit Sheth) और हर्ष जैन (Harsh Jain) द्वारा स्टार्टअप के रूप में 2008 में इसकी शुरुआत की थी. जिसमे हर्ष जैन तो dream11 के CEO है और भावित शेठ COO के पद पर है.
आपकी जानकरी के लिए बता दें भारतीय ड्रीम11 "स्पोर्ट फैटेंसी" को "Guinness World record" लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त है. जिससे dream 11 के भारत में ही नही विदेशों मे भी करोड़ो एक्टिव यूज़र्स है.
सन 2012 में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर मिली. जिसमे हर्ष और भावित द्वारा भारत में premium fatensy खेल की शुरुआत की. जिससे dream11 ने यूज़र्स के बीच अपनी अच्छी छाप छोड़ी और 2017 के आने तक ये अपने एक करोड़ यूज़र्स कंप्लीट करने में सफल हुआ.
Dream11 के पहले ब्रांड एम्बेसडर कौन है?
Cricket Fatensy Platform, dream11 के पहले ब्रांड एम्बेसडर की बात करे. तो कंपनी ने 2017 में कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना था.
हर्षा भोगले के एक बर्ष बाद भारतीय कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को कंपनी के नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में न्युक्त किया गया. जो कि वर्तमान में भी बने है. हाल ही में पिछले बर्ष 2020 में कंपनी ने "IPL Sesion 13" का 222 करोड़ रुपये में टाइटल स्पॉन्सर एक साल के लिए ले लिया है. जिससे इसकी लोकप्रियता में और अधिक बढ़ोतरी हुई है.
Dream11 कहाँ की कंपनी है?
Dream11 भारतीय स्पोर्ट फैटेंसी प्लेटफॉर्म है. जिसे दो भारतीय युवाओं भावित शेठ और हर्ष जैन द्वारा स्टार्टअप के रूप में 2008 में बनाया गया था. साथ ही dream11 ऐसा पहला गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे पहली बार मे ही Unicorn Club में एंट्री मिली है.
अगर कंपनी के दोनों मालिक की पढ़ाई की बात करूं तो, भावित शेठ ने मुम्बई में स्तिथ DJ Sanghvi Collage से Engineering और साथ ही MBA एवं E-commerce politics में Harvard University से भी डिप्लोमा प्राप्त किया है.
हर्ष जैन ने आपनी शिक्षा में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से MBA, Engineering और विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
Conclusion
आज आपने ड्रीम11 के बारे में जाना. आशा करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी. अगर आपको ड्रीम11 से जुड़ी और कोई अन्य जानकारी चाइए तो, मुझे कमेंट कर पूछ सकते है.
Post a Comment