लिंक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे | link se video kaise download kare

 

लिंक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे | how to download video from link in hindi

जानते है link se video kaise download kare आज हम आपको यही तरीका बताने वाले है कैसे आप सिर्फ video के link से किसी भी video को downlaod कर सकते है बस आप इस तरीके को अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

link se video kaise download kare

Youtube की वीडियो हो या instagram या फिर facebook इन सबके अलावा भी अगर आपको किसी वेबसाइट पर वीडियो पसन्द आ जाती है तो आप सिर्फ उस वीडियो का link कॉपी कर उसे आसानी से किसी भी क्विलिटी में डाउनलोड कर सकते है चलिए जानते है link se video kaise download kare, youtube se mp3 download kaise kare, यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें, youtube se video download kaise kare pc me.

Link से Video कैसे डाउनलोड करें

Link की मदद से किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है मान लीजिए अगर आपको कोई youtube की ही वीडियो पसन्द आ जाती है और आप उसे बिना किसी थर्ड पार्टी app को download किए बिना उसे डाउनलोड करना चाहते है तो इसका तरीका नीचे बताया गया है कैसे आप लिंक से वीडियो डाउनलोड कर सकते है स्टेप बाय स्टेप जानते है।

  • सबसे पहले आपको उस वीडियो का link कॉपी कर लेना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • अब आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
  • ब्राउज़र में आपको google में जाना है और एक वेबसाइट का नाम सर्च करने है savefrom.net आप चाहे तो सीदा यही से लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर जा सकते है।
  • वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको screen पर  दिखाई दे रहे Enter the URL बॉक्स में कॉपी किया हुए लिंक को paste कर कुछ सेकंड इंतजार करना है जिससे आपके सामने वह वीडियो दिखाई देने लगेगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
लिंक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे | how to download video from link in hindi

  • अब आपको वीडियो के नीचे ही Download का विकल्प मिल जाएगा आप चाहे तो सीदा वीडियो को डाउनलोड कर सकते है अगर आप अपने हिसाब से कम-ज्यादा quality में video को download करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।

तो आप इस तरह किसी भी वीडियो को लिंक की मदद से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है सबसे अच्छी बात तो ये है कि आपको इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है उमीद करता हूँ आर्टिकल लिंक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे, link se video kaise download kare, youtube se mp3 download kaise kare, यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें आपको जरूर पसन्द आया होगा अगर आपके youtube video downlaod करना का इससे भी आसान तरीका है तो कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें

जिओ फ़ोन में वीडियो और गाने कैसे डाउनलोड करें?

Youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

Post a Comment

Previous Post Next Post