Pinterest से वीडियो कैसे डाउनलोड करे || pinterest se video kaise download kare

 

Pinterest से वीडियो कैसे डाउनलोड करे || pinterest se video kaise download kare

नमस्कार मित्रों आइये जानते है pinterest se video kaise download kare अगर अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे facebook, instagram और twitter की बात करें तो इन्हें हम सभी जानते है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यही तक सीमित नहीं Pinterest जैसी कई वेबसाइट है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ज्यादा बेहतरीन बनाती है जिसमें आपको facebook, instagram की तरहा ही video, photo, gif देखने को मिलते है एवं इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान है आपको इसमें कुछ नया सीखने के लिए कही वीडियो और फ़ोटो मिल जांएगे अगर इन्हें डाउनलोड की बात करें तो इन्हें Pinterest से डाऊनलोड करना संभव नही है लेकिन एक ट्रिक है जिसकी मदद से आप Pinterest से video और photo डाऊनलोड कर सकते है।

pinterest se video kaise download kare 

जैसा कि आप जानते ही होंगे Pinterest में वीडियो, फ़ोटो को डाऊनलोड करने का कोई विकल्प नहीं मिलता लेकिन आप नीचे बताए गए तरीक़े को फॉलो कर पिंटरेस्ट से वीडियो डाऊनलोड कर सकते है।

Pinterest video kaise download kare

  • सबसे पहले पिंटरेस्ट ऐप डाऊनलोड करें और ओपन कर उस वीडियो को प्ले करें जिसे डाऊनलोड करना चाहते है ( आप चाहे तो Pinterest वेबसाइट से भी कर सकते है)
  • अगर आप App का इस्तेमाल कर रहें है तो video के नीचे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • यहां आपको link copy का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसे copy कर लें अगर आप वेबसाइट की मदद ले रहे है तो सैम ऐसे ही आपको वेबसाइट की मदद से वीडियो के link को copy कर लेना है।
  • अब आपको expertsphp.com वेबसाइट पर जाना है आप चाहे तो इस link पर क्लिक कर सीदे वेबसाइट पर पहुंच सकते है।
  • यहाँ आपको डाऊनलोड बॉक्स में link को paste कर देना है और DOWNLOAD बटन पर click कर देना है।
Pinterest से वीडियो कैसे डाउनलोड करे || pinterest se video kaise download kare
  • अब आपको यहाँ वीडियो का format यानी आपको कैसी क्वालिटी में वीडियो डाऊनलोड करना है का ऑप्शन मिलता है बस आपको उसके आगे लिखे Downlaod Link पर क्लिक करना है आपकी पिंटरेस्ट वीडियो डाऊनलोड हो जाएगी।

Pinterest se photo kaise download kare 

दोस्तो बैसे तो ऊपर बताए गए तरीके से video, gif और video तीनो डाऊनलोड कर सकते है लेकिन अगर आप इसके फ़ोटो को अपने मोबाइल में सीदा बिना किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से  सेव करना चाहते है तो नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Pinterest ऐप ओपन करें।
  • अब जिस फ़ोटो को सेव करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • आपके फ़ोटो के नीचे थ्री डॉट दिखाई दे रहीं होगी इन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको डाऊनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें।
  • बस इतना करते ही Pinterest इमेज डाऊनलोड हो जाएगी।

उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे pinterest se video kaise download kare अगर इस पोस्ट के बाद भी आपको पिंटरेस्ट से फ़ोटो, वीडियो या gif को डाऊनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो मुझे कमेंट कर सकते है।

Post a Comment

أحدث أقدم