UP ELECTION NEWS: नहीं टलेंगे यूपी चुनाव, आयोग का कहना सभी दल चाहते है समय पर हो चुनाव
UP Chunav 2022: कोरोना के बढ़ते रूप को देख कर कायाब लगाए जा रहे है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 टाले जा सकतें है। लेकिन इन चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुसील चंद्रा ने कहा है। की, सभी दल चाहते है यूपी विधानसभा चुनाव 2022 तय समय पर किया जाए। इसके लिए आयोग कोविड प्रोटोकॉल का भी भी पूर्णतः पालन करेगा। इसके लिए आयोग की और से 11 हजार पोलिंग बूथ भी बढ़ाये गए है। जिससे एक एक स्थान पर कम से कम लोगों को रखा जा सके।
Up election 2022
Up chunav 2022
Up vidhansabha chunav
Up vidhansabha chunav 2022
Up vidhansabha chunav news
0 Comments