WhatsApp Scam: वर्तमान में WhatsApp के नाम पर एक बड़ा घोटाला हो रहा है। जिससे आपकी पर्सनल और फाइनेंशियल जिंदगी पर बड़ा अटैक हो सकता है। कुछ दिनों से Rediroff.ru के नाम से एक खतरनाक WhatsApp घोटाला चर्चा में है। और कई लोग इस घोटाले की चपेट में आ चुके हैं। इस फिशिंग घोटाले की माध्यम से धोखेबाज सोशल इंजीनियरिंग मेथड का इस्तेमाल करते है और आपकी व्यक्तिगत से लेकर वित्तीय जानकारी तक प्राप्त कर लेतें हैं। जिसमें आपके बैंक एकाउंट से लेकर एटीएम, क्रेडिट कार्ड आदि का विवरण तक प्राप्त कर लेतें हैं।
0 Comments