आइये जानते है यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें आज के समय में लगभग 90% लोग ऐसे है जो रोजाना Youtube का इस्तेमाल करते है ओर अपना इंटरटेनमेंट करते है साथ ही आप यूट्यूब पर मनोरंजन करने के अलावा बहुत कुछ सीख भी सकते है और लगभग हर विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो App और Website दोनों रूप में उपलब्ध है इसे आप Android, IOS फ़ोन के साथ Jio फोन में तक इस्तेमाल कर सकते है ऐसे में अगर आपको यूट्यूब पर कोई गाना पसन्द आ जाता है और आप उसे डाऊनलोड करना चाहते है तो हम आज आपको इस आर्टिकल में इसी बात की जानकारी देने वाले है अब बात आती है Youtube से MP3 Song डाउनलोड करने का तरीका क्या है तो इसकी प्रोसेस आगे Step By Step बताई गई है।
यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें
आपको बता दें yotube से video के अलावा किसी भी song या video को MP3 format में download किया जा सकता है आप आगे बताए गए प्रोसेस की मदद से Computer/Laptop या Mobile में आसानी से Youtube से गाने डाउनलोड कर सकते है।
Mobile या Computer पर Youtube से गाना डाऊनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले आपको Youtube पर जाकर उस गाने के Link को copy कर लेना है जिसे आप MP3 format में डाउनलोड करना चाहते है इसके लिए आप जैसे ही share के विकल्प पर click करते है तो आपको link copy करने का विकल्प मिल जाता है।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने डिवाइस में फिर चाहे मोबाइल हो या कंप्यूटर आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में Ytmp3 लिखकर सर्च करना है।
- अब आपको search रिजल्ट में सबसे पहले नंबर की वेबसाइट पर जाना है।
- Ytmp3 वेबसाइट पर आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा जिसके ऊपर Please insert a valid video URL लिखा होगा आपको इस बॉक्स में कॉपी किए गए link यानी Url को paste कर देना है और Convert बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने गाने के नाम के साथ नीचे Download mp3 का विकल्प दिखाई देगा जैसे ही आप इस पर click करते है आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
तो दोस्तो हम पूरी उमीद है यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करे या यूट्यूब से MP3 song डाउनलोड कैसे करें हमने आपको बहुत ही आसान तरीका बताया है जो मोबाइल में ही नहीं कम्प्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट सभी डिवाइस में वर्क करता है।
إرسال تعليق