मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप भारत में ही नहीं दुनिया भर में ही मोस्ट पॉपुलर ऐप्स में से एक है और ये समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स व अपडेट लाता रहता है। शायद यही कारण है कि लोग अन्य मैसेजिंग ऐप की तुलना में व्हाट्सएप्प कआ इस्तेमाल ज्यादा करतें है। हाल ही में मिली खबर के अनुसार व्हाट्सएप्प अपने डेस्कटॉप वर्जन यानी व्हाट्सएप्प वेब के लिए कमाल का एक नया अपडेट जारी कर रहा है अगर आप भी व्हाट्सएप्प वेब का इस्तेमाल करतें है तो आपके लिए ये फीचर काफी फायदेमंद होगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट अनुसार व्हाट्सएप्प के मोबाइल वर्जन की तरह ही अब व्हाट्सएप्प वेब वर्ज़न के लिए भी वॉयस रिकॉर्डिंग्स को भेजने से पहले सुनने का मौका मिलेगा। अगर सरल शब्दों में कहें तो आप कोई भी वॉइस रेकॉर्डिंग भेजने से पहले आप उस रिकॉर्डिंग को सुन का चेक कर पाएंगे और कोई भी गलती होने पर उसकी जगह दूसरी वॉइस रेकॉर्डिंग भेज पाएंगे।
Whatsapp features
Whatsapp new features
Whatsapp web feature
Whatsapp web features 2022
Whatsapp web version
Whatsapp web
0 Comments