AMAZON GREAT REPUBLIC SALE 2022: अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022 का शुभारंभ हो चुका है। जिसकी घोषणा अमेज़न ने कर दी है बता दें, प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि आम यूज़र्स के लिए 17 से शुरू हो चुकी है। और ये सेल 20 जनवरी तक चलने वाली है।
अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022
सेल पर आईफोन 12 पर 16 हजार तक का बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें, Apple iphone 12 फोन की कीमत 79,900 रुपये लिस्ट है। जबकि अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022 (AMAZON GREAT REPUBLIC SALE 2022) के अंतर्गत ये फोन मात्र 53,999 रुपये की डील पर अपना बना सकतें हैं। डील के अंतर्गत iPhone 12 की कीमत पर और अधिक डिस्काउंट के लिए फोन पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
0 Comments