भारत के पहली Electric Bike Komaki हुई लॉन्च, एक बार के सिंगल चार्ज में चलेगी 220km
देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक Komaki Ranger भारत में लॉन्च हो चुकी है। Komaki Ranger बाइक में 4kW की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत ने तीन अलग-अलग कलर में मिलने वाली है। वही कंपनी का कहना है इस बाइक पर राइडिंग के दौरान आईसी इंजन वाली बाइक के जैसा ही अनुभव मिलेगा। बाइक की बिक्री 26 जनवरी 2022 से कंपनी की आधिकरिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। जिसकी कीमत 1.68 लाख रुपये रखी गई है।
0 Comments