Free Recharge offers 3 month
Free Recharge offers 3 month, jio recharge offer free 3 month, Airtel recharge offer free 3 month, Vi recharge offer 3 month, Jio recharge offer free 3 months, airtel recharge 3 months offer
Free Recharge offers 3 month
देश में अब तक करीब 90 करोड लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। जिनमें से तकरीबन 64 करोड़ के आस पास लोग वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। वही देश में कोरोना की तीसरी लहर अपने पैर पसार रही है लेकिन ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होने से हालत काफी हद तक कंट्रोल में है। ऐसे में एक खबर देश में तेजी से वायरल हो रही है की Airtel, Jio और Vi अपने ग्राहकों को वैक्सीनेशन की खुसी में 3 महीने का रिचार्ज मुफ्त दे रही है। कुछ ऐसे ही मैसेज आपको भी Whatsapp पर जरूर मिला होगा।
Jio Recharge Offer Free 3 Months
जैसा कि हमने बताया एक मैसेज व्हाट्सऐप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश मे रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन की खुसी में रिलाइंस जिओ अपने ग्राहकों को 3 महीने का मुफ्त इंटरनेट डाटा व कॉल की सुविधा दे रही है। इस तरह के मैसेज सिर्फ जिओ ही नहीं बल्कि Airtel और Vi के लिए भी देखने को मिल रहे है।
बता दें, इस तरह के मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आप jio, Airtel या Vi का सिम यूज़ करते है तो दिए गए ऑफर का लाभ ले सकतें है और 3 महीने के लिए मुफ्त रिचार्ज का लाभ ले सकतें है। साथ ही रिचार्ज के लिए मैसेज में लिंक भी दिया जा रहा है। जिसे लोग फ्री रिचार्ज के लालच में आकर इस लिंक पर क्लिक भी कर रहे है। और आसानी से ठगी का शिकार बन रहे है।
साबधान: ऑफर के नाम पर चल रही है ठगी
बता दें, वैक्सीनेशन के नाम से फैलाया जा रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है ऐसी कोई भी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहक को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज नहीं दे रही है। न ही किसी कंपनी इस तरह के ऑफर की रिकॉर्ड घोषणा की है। ये सिर्फ एक फ्रॉड मैसेज है जो ठगी के लिए व्हाट्सएप पर फैलाया जा रहा है। जिसका शिकार ज्यादातर भोले-भाले लोग हो रहे। अगर आप भी इस मैसेज में दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करतें है तो, आपके स्मार्टफोन के हैक होने के बहुत ज़्यादा चांस है जिसके परिणामस्वरूप आपकी बैंकिंग डिटेल,आईडी आदि को आसानी से हैक किया जा सकता है। आपसे निवेदन है इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लोग को ठगने से बचाएं।
0 Comments