Jio plan | jio data plan | jio recharge plan | jio new plan | jio 2022 plan
Jio : जिओ ग्राहकों के लिए एक बाद खबर है। दरसल जिओ ने अपने पुराने बंद किए गए प्लान को एक बार फिर से लॉन्च कर दिया है। कुछ दिनों पहले जिओ के प्लान महंगे कर दिए गए है इसी बीच जिओ का एक 499 रुपये वाला प्लान फिर से लौट आया है।
जिओ के इस 499 रुपये वाले प्रीपेट प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में और भी कई जबरदस्त सुविधा जैसे सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त वॉइस कॉलिंग, रोजाना 2 जीबी डाटा, जिओ प्राइम मेम्बरशिप व जिओ टीवी जिओ सिनेमा जैसे ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी दिया जा रहा है। जिओ के इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
1 दिसंबर से महंगे हो गए थे प्लान
बता दें अन्य टेलीकॉम कंपनियों को देखते हुए जिओ ने भी अपने प्लान 1 दिसंबर से महंगे कर दिए थे। अब ये प्लान उन लोगों के लिए राहत की खबर है जिन्हें जिओ के नए प्रीपेट प्लान महंगे लग रहे थे। जिओ ने अपने ग्राहकों की मांग को देखते हुए कई प्लान को अपडेट भी किया है। जबकि इस पुराने प्लान को फिर एक बार लॉन्च किया है।
0 Comments