Kisan Credit Card Yojana : देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान को सरकार द्वारा क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई है। क्योंकि देश के किसानों को आधुनिक खेती के लिए हमेशा पैसों की आवश्यकता पड़ती हैं एक समय था जब किसान अपनी खेती के लिए बड़े-बड़े साहूकारों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिसके बदले ये साहूकार किसानों से ब्याज के रूप में भारी भरकम रकम बसूलते थे।
किसान क्रेडिड कार्ड योजना
लेकिन अब बैंकिंग सुविधाओं के बढ़ने से किसानों को बैंक से कर्ज लेने का अच्छा और सस्ता विकल्प मिल गया है साथ ही सरकार द्वारा भी अन्नदाता को अब क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है। बता दें सरकार ने वर्ष 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत किसानों को बाजार की तुलना में कम ब्याज पर आसानी से लोन की सुविधा दी जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सिर्फ अनाज की खेती करने वाले किसान ही नहीं बल्कि मछलीपालन और पशुपालन करने वाले देश किसानों को भी 2 लाख रुपये तक कर्ज मिल सकेगा। इस योजना के अंतर्गत अगर किसान किसी दूसरी की जमीन पर भी खेती करता है तब भी वह इस योजना का लाभ ले सकता है। योजना के लिए आयु सीमा 18 से 75 वर्ष रखी गई है।
बता दें, सरकारी नियमों के अनुसार तीन लाख रुपये तक का लोन मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलता है। जिसका भुगतान समय पर करने पर 3 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए इन दस्तावेजों की होती है जरूरत
एक समय था जब किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने के लिए कठिन प्रिक्रिया से गुजरना पड़ता था लेकिन अब इस योजना को प्रधनमंत्री किसान योजना से जोड़ दिया गया है इनके लिए वेबसाइट पर KCC के लिए फॉर्म उपलब्ध है। अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड और फोटो की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपसे एक एफीडेविड भी मांगा जाएगा।
अब नहीं देनी पड़ती प्रोसेसिंग फीस
सरकार द्वारा बैंकिंग एसोसिएशन को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाने की प्रिक्रिया को रफ़्तार से करने के आदेश दिए है। साथ ही अब सरकार के आदेश पर बैंकों ने KCC की प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दी है। पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 2 से 5 हजार रुपये तक चुकाने होते थे।
0 Comments