हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में जानेंगे piyush joshi gaming channel name क्या है। जैसा कि आपको पता ही है पीयूष जोशी एक फेहमस ब्लॉगर है। जिनके यूट्यूब पर करीब 10 मिलियन Subscriber है। लेकिन अभी हाल ही में इन्होंने एक नया गेमिंग चैनल शुरू किया है। जो पहले दिन से ही वायरल हो गया और उप पर सिर्फ एक दिन यानी 24 घंटे में 1 मिलियन Subscriber पूरे कर लिए है तो आइये जानते है। piyush joshi gaming channel name के बारे में...
piyush joshi gaming channel name
बता दें, पीयूष जोशी ने अपने यूट्यूब पर सिर्फ 24 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा Subscriber करने वाले पहले व्यक्ति बन गए है। ये अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। अगर इनके चैनल के नाम की बात करें तो, पीयूष जैन के गेमिंग youtube चैनल का नाम Piyush Joshi Gaming है।
इस चैनल पर पीयूष गेमिंग से जुड़ी और कुछ हट के वीडियो डालने वाले है जो इनके मेन चैनल से एक दम अलग होगी। साथ ही पीयूष ने बताया कि इस पर वह फैमिली के साथ गेमिंग भी करेंगे। बता दें गेमिंग करना पीयूष जैन के छोटे भाई का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है। अब वह अपनी पढ़ाई के साथ फ्री टाइम में गेमिंग करेंगे और जिसके वीडियो लोगों के साथ शेयर करेंगे।
Piyush joshi gaming channel subscribers
अगर इनके चैनल के वर्तमान subscribers की बात करें तो अभी इनके 1.83 मिलीयन subscribers है जो लगातार बढ़ते ही जा रहें है। जबकि इनके चैनल पर पहली वीडियो पर ही अभी तक 8.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यू आ चुके है। बता दें ये वीडियो सिर्फ पीयूष ने चैनल के इंट्रोडक्शन के लिए डाला था। लेकिन इनकी पॉपुलरटी के चलते इन्हें काफी फायदा मिला है। आगे हम आपको इनके चैनल की वायरल वीडियो दे रहे आप चाहे तो इसे देख सकतें है।
0 Comments