PM Kisan New List for 10th Installment: नए साल पर किसानों को पीएम मोदी का तोफा, सरकार ने जारी की दसवीं किस्त, चेक करें लिस्ट में अपना नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को नए साल का तोहफा दे दिया है। सरकार ने आज यानी 1 जनवरी 2022 को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान स्कीम के तहत 20,900 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी करने का शुभ काम आज कर दिया है। बता दें पीएम किसान योजना की 10वी किस्त का पैसा काफी दिनों से रुका हुआ था। जिसे आखिरकार आज सरकार ने लाभर्ती किसानों के खाते में डाल दिया है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को यह राशि प्रदान की है।
इस योजना के तहत किसानों को मिलते है 6 हजार रुपये प्रति वर्ष
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत योजना पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता 2 हजार रुपये की तीन किस्तो के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाती है।
अगर खाते में नहीं पहुँची 10वीं क़िस्त तो करें ये काम
अगर आपके खाते में योजना की राशि नहीं पहुंची है तो इस बात की जानकारी के लिए पहले अपना स्टेटस चेक करें। अगर आपके स्टेटस में FTO जेनरेट हो गया या FTO will be generated लिखा आ रहा है तो आपकी ये किस्त जरूर आ गई होगी।
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- आपको पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर आना होगा।
- होम पेज पर मेन्यू बार में Beneficiary List को सैलक्ट करें।
- अंत में अपना राज्य, जिला, तहसील और गांव का दर्ज करें। इस तरह आपके सामने लिस्ट नजर आ जाएगी।
0 Comments