अगर सस्ते प्लान में यूनिट बेनिफिट देने की बात आती है, तो वोडाफोन आइडिया यानी वी का नाम सबसे पहले आता है। दरअसल, Vodafone Idea के पास जबरदस्त प्लान हैं जो मात्र 299 रुपये में आता है। वी का ये प्लान ना सिर्फ यूनिक बेनिफिट के साथ मिलता हैं बल्कि इसमें ग्राहकों को ढेर सारा डेटा भी मिलता है।
वी का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिन के लिए आता है जिसमें डेली 1.5GB डेटा
वोडाफोन आइडिया का ये 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान जिसकी वैधता 28 दिन के लिए आती है इस प्लान में डेली 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा उपयोगकर्ता वीक-डेज यानी सोमवार और शुक्रवार के बचे हुए इंटरनेट डेटा को शनिवार और रविवार के दिन यूज किया जा सकता है।
Vi internet plan
Vodafone idea data plan
Vodafone idea recharge plan
Vi recharge plan 2022
Best internet plan for vi
0 Comments