Vi prepaid recharge | Vi prepaid recharge plan | Vi prepaid recharge plan 2022 list | vodafone idea recharge plans
Vodafone-Idea यानी Vi अपने ग्राहकों कई शानदार प्लान उपलब्ध कराती है। बैसे कुछ दिन पहले सभी टेलिकॉम कंपनियों के साथ Vi ने भी अपने टैरिफ में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ नए प्लान भी पेश किए है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्लान बताने वाले है जिससे आपके बार-बार रिचार्ज की समस्या खत्म हो।
Vi का 666 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Vodafone-Idea के इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB डाटा प्लस मुफ्त 100 SMS प्रतिदिन प्लस फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही हैं। इस प्लान की वैधता 77 दिन होगी।
Vi का 599 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Vi (Vodafone-Idea) के इस 599 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 100 SMS मिलते है। जिसकी वैधता 70 दिन की होगी।
Vi का 329 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Vi का ये प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ पैश किया जाता है। जिसमें 4GB इंटरनेट डाटा के साथ 600 फ्री SMS भी मिल रहे है। इसके अलावा ओस प्लान में वी मूवीज का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है।
0 Comments