Best female character in free fire : फ्री फायर मोबाइल बैटल रॉयल मोबाइल गेम की श्रेणी में सबसे लोकप्रिय खेलो में से एक है। गेम के दौरान हमे पुरषों के साथ महिलाओं के भी कई तरह के कैरेक्टर देखने को मिलते है। आज हम आपको इस लेख में 2022 के कुछ ऐसे ही 5 बेस्ट फ्री फायर फीमेल कैरेक्टर (which female character is best in free fire) के बारे में जानकारी देंगे।
Which female character is best in free fire
Free Fire में हर अपडेट के साथ अक्सर कुछ नए कैरेक्टर्स को जोड़ा जाता है। इस तरह वर्तमान समय में फ्री फायर में लगभग कुल 40 कैरेक्टर मौजूद है। जिनमें से प्रत्येक कैरेक्टर खेल के दौरान खिलाड़ियों की मदद के लिए एक यूनिक ताकत से लैस है। तो आइये जानते है फ्री फायर में कौन सी महिला पात्र सर्वश्रेष्ठ है (which female character is best in free fire).
Best female character in free fire
#1 LAURA
LAURA एक शानदार कैरेक्टर है। Free Fire गेम की बेस्ट फीमेल कैरेक्टर का नाम LAURA है। ये फ्री फायर फीमेल Sharp Shooter है। बता दें, इस कैरेकर्ट का उपयोग गेम में स्नाइपिंग के लिए सबसे ज्यादा किया जाता हैं। इसलिए हम ने इस पहले स्थान पर रखा है।
#2 A124
A124 फ्री फायर गेम की सबसे खतरनाक फीमेल कैरेक्टर्स में गिनी जाती है। A124 इस फीमेल कैरेटर की एबिलिटी का नाम Thrill of Battle है। ये फीमेल कैरेक्टर गेम के दौरान प्लेयर की बहुत मदद करता है। और गेम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
#3 CLU
CLU भी फ्री फायर में बेस्ट फीमेल कैरेक्टर में आती है। इस कैरेक्टर की एक खास बात जिस कारण गेम के दौरान इसका उपयोग अधिक होता है। अगर टीम का कोई एक खिलाड़ी भी इसका उपयोग करता है तो, टीम के बाकी खिलाड़ी भी इसका लाभ ले सकतें है।
#4 XAYNE
ये भी फ्री फायर गेम की धांसू फीमेल कैरेक्टर में से एक है। जिसकी एबिलिटी का नाम Xtreme Encounter है। इस कैरेक्टर की खासियत है कि ये सामने वाली टीम को खत्म करने के लिए वॉल या शील्ड को 40% अधिक डैमेज करती है।
#5 DASHA
ये भी एक लोकप्रिय फीमेल कैरेक्टर्स है। जिसकी एबिलिटी का नाम Partying On है।
0 Comments