Reduce Electricity Bill: इस ट्रिक से अपने बिजली का बिल करें आधा, खूब चलाएं AC-Cooler
एक बार फिर गर्मी का मौसम आ गया है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी आपके घर के बिजली का बिल भी बढ़ेगा। हर साल तापमान के बढ़ते ही देश के सभी घरों में पंखे कूलर AC चलना शुरू हो जाएंगे कूलर AC की मदद से आपको तपती गर्मी से राहत तो मिल जाती है लेकिन बिजली का बढ़ता बिल आपकी जेब पर भारी पड़ने लगता है। तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपने बिजली का बिल आधा कर सकते हैं। अगर आप इस ट्रिक को फॉलो करते हैं तो आपको बढ़ते बिजली के बिल और गर्मी दोनों से बहुत हद तक राहत मिलेगी।
भारत में गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर घरों में AC की तुलना में कूलर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप जैसे पुराने रखे कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे पहले एक बार इसकी ऑयलिंग जरूर करें क्योंकि पुराने कूलर रखे रखे जाम हो जाते हैं जिससे ये सही से न घूमने के कारण ज्यादा बिजली खाते है। इसके अलावा अगर कूलर के रेगुलेटर और कंडेनसर ज्यादा पुराने है तो इन्हें भी चेंज करें।
भारत में गर्मियों में कूलर के अलावा AC का भी अधिक घरों इस्तेमाल होता है। ऐसे में आप AC के बिल को कम करने के लिए AC का तापमान 24 से 26 डिग्री के मध्य ही रखें और साथ में छत के फंखे को ऑन रखें। इससे आप कम बिजली में अच्छी कूलिंग पा सकतें है। साथ ही AC के फ़िल्टर को भी हर हफ्ते साफ करने की कोसिस करें।
इस तरह आप अपने गर्मी में बढ़ते बिजली के बिल पर लगाम लग सकतें है और अपने हर महीने का बिजली बिल आधा कर सकतें है।
0 Comments