OnePlus यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि वनप्लस के नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T की लॉन्च डेट आ गई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को भारत में 19 मई को लॉन्च करेगी। बता दें कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को यूरोप देश में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 19 मई के इवेंट को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
OnePlus Nord 2T के फीचर्स
अगर फोन के फीचर्स की बात जी की जाए तो, OnePlus Nord 2T में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा जो कि AMOLED डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में पंचहोल सेल्फी कैमरा दिया गया है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है।
फ़ोन को भारत में MediaTek डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च की उमीद है। जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी जाएगी।
यह भी उम्मीद है कि इसे Android 12 के साथ लॉन्च करेंगे। कैमरे पर चर्चा करें तो ऑप्टिकल सपोर्ट के साथ प्राइमरी लेंस 50-MP Sony IMX766 सेंसर का दूसरा लेंस 8-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2-MP का मैक्रो सेंसर के साथ आएगा। जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा है।
OnePlus Nord 2T की कीमत
अगर फोन की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की बात करें तो यह कुछ दिनों पहले AliExpress पर दिखाई दिया था, जहां इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 399 यूरो यानी करीब 32,100 रुपये में लिस्ट था। कंपनी फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च कर सकती है।
0 Comments