अगर आप भी बिजली की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो बाजार में एक ऐसा कमाल का प्रोडक्ट बना रहा है, जो बिजली न होने पर भी आपके घर में रौशनी डाल देगा. तो आज हम आपको ऐसे ही एक LED बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह RSCT 9W इन्वर्टर LED बल्ब एक रिचार्जेबल इमरजेंसी LED बल्ब है। यह एसी/डीसी बल्ब बढ़िया है। यह सफेद है। इस बल्ब की शक्ति 9W है। इसकी 220-240V की बैटरी पूरी क्षमता से लैस है। बल्ब में 2200mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी है।
इस बल्ब को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लगता है। फिर यह LED इन्वर्टर बल्ब अच्छे बैकअप के साथ 5 घंटे तक चल सकता है। प्लास्टिक और एल्युमीनियम से बना यह अमेज़न पर 179 रुपये में उपलब्ध है।
0 Comments