Fawad khan serial zindagi gulzar hai : दैनिक साबुन धारावाहिकों के साथ पाकिस्तानी नाटक और शो भी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। हाल ही में खबर आई है कि भारत में पाकिस्तानी टीवी के हिट शो ने एक बार फिर से वापसी कर ली है. मशहूर टीवी सीरीज 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' जैसे पाकिस्तानी ड्रामा को कौन भूला है?
Fawad khan serial zindagi gulzar hai
बड़ी खबर यह है कि हिट 'जिंदगी गुलजार है' अब जिंदगी नाउ चैनल के डीटीएच ऑफर के जरिए भारतीय टीवी पर वापस आ गई है। 23 मई से शुरू हो रहा है। इसे टाटा प्ले जिंदगी (चैनल नंबर 154), डिश जिंदगी एक्टिव (चैनल नंबर 117) और डी2एच जिंदगी एक्टिव (चैनल नंबर 117) पर दिखाया जाएगा। 'जिंदगी गुलजार है' की वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
0 Comments