लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हो गए। अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त वाहन में कुल 26 कर्मी सवार थे। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल जवानों को भारतीय वायुसेना की मदद से ऊंचाई पर भेजा गया।
यह घटना उस समय हुई जब 26 जवान परतापुर स्थित ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर की ओर जा रहे थे। थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सुबह करीब नौ बजे वाहन अचानक सड़क से फिसल गया और करीब 50-60 फुट की गहराई पर श्योक नदी से जा टकराया। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
सभी 26 लोगों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और लेह से एक सर्जिकल टीम को परतापुर भेजा गया है। अब तक सात जवानों को मृत घोषित किया जा चुका है। कई अन्य सैनिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से वाहन सड़क से फिसल कर नदी में जा गिरा।
0 Comments