चीनी बाजार में महंगे सामान के सस्ते विकल्प हमेशा उपलब्ध रहते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट LeTV द्वारा लॉन्च किया गया है, जो दिखने में iPhone 13 जैसा ही है लेकिन काफी सस्ता है। आइए जानें इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य खूबियां।
कई लोग किफायती दाम में आईफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन भी कई लोगों के लिए महंगा विकल्प है। ऐसे में एक कंपनी ने आईफोन जैसा दिखने वाला फोन लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 6,000 रुपये से कम है।
LeTV Y1 Pro फीचर्स
चीनी ब्रांड ने LeTV Y1 Pro लॉन्च किया है, जो iPhone 13 के समान डिज़ाइन के साथ आता है। यह एक एंट्री लेवल डिवाइस है। इसमें Unisoc T310 प्रोसेसर, 4GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के विकल्प हैं। आइए जानते हैं कंपनी के किफायती हैंडसेट की कीमत और फीचर्स के बारे में।
LeTV Y1 Pro कीमत
ब्रांड ने इस फोन को तीन कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। तीनों वेरिएंट 4GB रैम के साथ आते हैं। स्मार्टफोन के 4GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 युआन (करीब 5,800 रुपये) है। वहीं, इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 युआन (करीब 8,510 रुपये) है। LeTV Y1 Pro के 4GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 युआन (करीब 10,500 रुपये) है।
0 Comments