whatsapp यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है दरशल जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह रिएक्शन फ़ीचर व्हाट्सएप्प में चुका है। जानकारी के लिए बता दें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रिएक्शन फ़ीचर पहले से उपलब्ध है अब यह फ़ीचर whatsapp यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध है।
Whatsapp reaction feature क्या है?
जैसा कि आपने फेसबुक पर देखा होगा। जिसमें हम किसी भी फोटो वीडियो पर इमोजी के माध्यम से अपना रिएक्शन दे सकतें है। अब ऐसा ही रिएक्शन आप whatsapp पर चैटिंग के दौरान रिएक्शन फ़ीचर की मदद से दे सकतें है। यकीनन इससे व्हाट्सएप्प चैट का मजा पहले से दोगुना होने वाला है।
व्हाट्सएप्प रिएक्शन फीचर लाभ कैसे लें - whatsapp reaction update
अगर आप भी whatsapp reaction feature का मजा लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास whatsapp का लेटेस्ट वर्शन होना चाहिए। तो आपको whatsapp reaction update करने के लिए playstore पर जाना है और अपने whatsapp को update यानी whatsapp वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप whatsapp reaction feature का मजा ले पाएंगे।
व्हाट्सएप्प रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल कैसे करें - how to react on whatsapp message
- ➡️पहले तो आपको whatsapp letest version डाउनलोड करना होगा।
- ➡️इसके बाद जिसको भी whatsapp reaction देना चाहते है उसका चैट बॉक्स ओपन करें।
- ➡️अब आप जिस भी मैसेज पर whatsapp reaction देना है उस पर अंगूठे से दबाकर रखें।
- ➡️कुछ सेकंड में उसी मेसेज के लिए एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें आपको रिएक्शन इमोजी दिखाई देंगे। बस आप अपनी मर्जी अनुसार किसी भी इमोजी पर क्लिक कर उस मैसेज पर अपना रिएक्शन दे सकतें है।
0 Comments