सिर्फ 2799 रुपये में मिल रहा ये pTron Bluetooth Calling Smartwatch, मिल रहे ये धांसू फीचर्स
अगर आप अपनी कलाई के लिए नई घड़ी चाहते हैं लेकिन ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच चाहते हैं लेकिन बजट कम चल रहा है तो आपको हमारी आज की खबर जरूर पसंद आएगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको 2799 रुपये में मिलने वाली pTron स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इन फीचर्स के साथ मिलेगी। इस ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच की मदद से आप सीधे वॉच से कॉल रिसीव और रिसीव कर सकते हैं क्योंकि इसमें बिल्ट-इन माइक और लाउडस्पीकर है। इसके अलावा, डायल पैड और फोन को कनेक्ट करने के बाद आपकी कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट्स भी घड़ी के साथ सिंक हो जाएंगे।
0 Comments