Reliance Jio एक नया प्लान लेकर आया है। वहीं जियो इन प्लान्स के साथ ऑफर्स लेकर आई है। अगर आप जियो के ये ऑफर्स लेते हैं तो आपको 4जी जियोफाई डिवाइस पूरी तरह से फ्री मिलेगा। वहीं, जियो का ऑफर पोस्टपेड प्लान्स पर मिलेगा। रिलायंस जियो ने भी ऑफर को लेकर एक ऐलान किया है।
हम आपको बता दें कि 4G JioFi एक वायरलेस डोंगल है। इस डिवाइस से आपको 4जी कनेक्टिविटी मिल सकती है। इतना ही नहीं इस डिवाइस की मदद से आप कहीं भी 4जी कनेक्ट करके इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। JioFi डोंगल ऑफर के तहत 4G JioFi पोर्टेबल वाईफाई डिवाइस मुफ्त में उपलब्ध है। इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं। तदनुसार, यह डिवाइस आपको रिफंडेबल आधार पर पेश किया जाएगा। यानी जब आपको इस उपकरण की जरूरत नहीं होगी तो आपको इसे कंपनी को वापस करना होगा।
रिलायंस जियो द्वारा जारी किए गए तीन नए प्लान 249, 299 और 349 हैं। वहीं, ये सभी प्लान पोस्टपेड हैं। अगर आप इन तीनों में से कोई एक प्लान लेते हैं तो आपको JioFi डिवाइस फ्री में मिलेगी। जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 249 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको एक महीने में 30 जीबी डेटा मिलता है। 299 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ आपको एक महीने में 40 जीबी डेटा मिलेगा। 349 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ आपको एक महीने में 50 जीबी डेटा मिलेगा।
0 Comments