मोदी सरकार द्वारा हाल ही में देश के युवाओं के लिए एक नई योजना लागू की गई है। जिसका नाम है अग्निपथ योजना, लेकिन देश कुछ लोगों द्वारा इस योजना के बारे में गलत बाते की जा रही है आउट योजना को देश के युवाओं के लिए नुकसानदेह बताया जा रहा है। लेकिन आज हम आपको इस योजना के लाभ बताने जा रहे है जिससे आप जान जांएगे ये योजना युवाओं के लिए कितने लाभदायक है।
अग्निपथ योजना से देश के युवाओं को ये लाभ मिलेंगे
1. साल के Disciplined और Skilled जीवन के बाद 24 साल की उम्र का व्यक्ति अन्य की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प होगा
2. साल बाद ग्रह मंत्रलय ने योग्य अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही हैं
3. 4 में से 1 को पक्की नौकरी, करियर में Absorption का चांस क्या कम है ?
कितने लोगों के पास 21 से 24 साल के बीच 12 लाख की जमा पूँजी होती है ?
4. 4 साल बाद आप जैसे Skilled 31 Disciplined अग्निवीर को कई बड़ी कंपनियों ने अपने यहाँ Hire करने का ऐलान किया है 4 साल में अग्निवीरों के लिए शुरू होगी ग्रेजुएशन डिग्री कोर्से, देश और विदेश में मिलेगी मान्यता।
5. 21 से 24 साल की आयु में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे, 4 साल में 7-8 लाख की Savings और 12 लाख केंद्र देगी आप में से कितने लोग 24 साल में जीवन में Settle हो जाते हैं ?
6. 4 साल बाद कई राज्य सरकार जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड,हरियाणा और असम ने अग्निवीरों को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता देने की बात कही है।
0 Comments