बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणवीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मस्त्र को लेकर सुर्खियों में है । अब रणवीर की एक ओर फ़िल्म शमशेरा मूवी का भी आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पर ट्रेलर रिलीज से पहले ही रणवीर की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसकी बजह से रणवीर ट्रेलर रिलीज के इवेंट में लेट पहुचे। शमशेरा मूवी में रणवीर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपुर भी अहम किरदार में है
रणवीर की कार का हुआ एक्सीडेंट
रणवीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा का ट्रैलर रिलीज कर दिया है पर शमशेरा मूवी के ट्रेलर इवेंट तय समय से लेट होने से लोग आश्चर्य में पड़ गए ।लेकिन रणवीर हमेसा की तरह लेट आये जब रणवीर से इवेंट में लेट आने की बजह पूछी तो उन्होने कहा कि ,'बो हमेसा से समय के पाबन्द रहे है उन्होने कहा कि मेरा ड्राइवर इन्फिनिटी मॉल से मेरे पास आया और फिर हम दोनों आये तो हमारी कार को किसी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार का शीशा टूट गया
शमशेरा मूवी की क्या है कहानी
शमशेरा मूवी में रणवीर पिता और पुत्र दोनो को भूमिका अदा कर रहै है इस मूवी में रणवीर के अलाबा संजय दत्त भी है रणवीर इस मूवी में अपने डकैत दोस्तो के साथ मिलकर शादियो को लूटता है इसमे वाणी कपुर भी अहम भूमिका निभा रही है वाणी इस मूवी में एक डांसर के साथ साथ रणवीर की प्रेमिका का किरदार अदा कर रही है ओर संजय दत्त इस मूवी में एक दुष्ट अत्याचारी सत्तावादी का किरदार निभा रहै है जो गुलामो पर अत्याचार करता है
Post a Comment